Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

दिल्ली से वैष्णो देवी के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

राजधानी दिल्ली से वैष्णो देवी की यात्रा करने वाली तीर्थयात्रियों के लिए खुशी की खबर है । रेलवे ने अब उनके लिए दिल्ली से कटरा तक सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया है । इस रूट पर ट्रेन चलाने की मंजूरी के साथ ही इसके ट्रायल के निर्देश भी दिए जा चुके हैं । यह ट्रेन नई दिल्ली से वैष्णो देवी का सफर महज ८ घंटे में पूरा करेगी । रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने ञ्ज-१८ यानी वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने की मंजूरी दे दी है । इसके लिए बाकायदा पूरा शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है । इसी टाइम के हिसाब से इस सेक्शन पर ट्रायल करने के आदेश भी हुए हैं । इसमें साफ किया गया है कि गाड़ी का ट्रायल १३० किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के हिसाब से ही होना चाहिए । शेड्यूल के मुताबिक यह गाड़ी नई दिल्ली से सुबह ६ बजे चलकर दोपहर २ बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी । वहीं, रास्ते में यह ८.१० बजे अंबाला, ९.२२ बजे लुधियाना, १२.४० बजे जम्मू तवी पहुंचेगी । इन स्टेशनों पर ञ्ज-१८ को दो मिनट के स्टॉपेज दिए गए हैं । वापसी में यह दोपहर ३ बजे कटरा से चलकर रात ९ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
दिल्ली से वैष्णों देवी के अलावा मुंबई और शिरडी के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जा सकती है । फिलहाल मौजूदा समय में मुंबई से शिरडी ट्रेन में जाने के लिए ९ घंटे का समय लगता है, जो कि ट्रेन १८ के शुरू होने के बाद ३ घंटे में पूरा कर लिया जाएगा ।

Related posts

મોદીની લોકપ્રિયતા દેશમાં હજુ યથાવત : અમિત શાહ

aapnugujarat

सोपोर में पुलिस टीम पर हमला करने वाले २ आतंकी ढेर

aapnugujarat

ગુજરાત સહિતના રાજ્યોમાં ખેડૂત મુદ્દાઓ રાહુલ ઉઠાવશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1