Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सोपोर में पुलिस टीम पर हमला करने वाले २ आतंकी ढेर

सोपोर में बुधवार को पुलिस टीम पर हमला करने वाले २ आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया हैं । सुरक्षा बलों को सोपोर के नाथी पोरा इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी । इसके बाद सुरक्षा बलों और जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को घर लिया । मुठभेड़ में २ आतंकी मारे गए जिनके पास से २ एके-४७, १०७ जिंदा कारतूस और २ हजार रुपये कैश बरामद हुए हैं । जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के त्वरित अभियान में उन २ आतंकवादियों की पहचान कर ली गई जिन्होंने बुधवार को सोपोर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंकने में मदद की थी । जिसमें चार पुलिस कर्मी घायल हो गए थे ।

Related posts

ઉત્તર પ્રદેશઃ મુઝફ્ફરનગરમાં બે દિવસમાં ૧૦૦ ગાયોના મોત

aapnugujarat

પેટ્રોલ-ડિઝલના વધતા ભાવ મુદ્દે ભાજપ સાંસદે કોંગ્રેસને ઘેરી…!

editor

भारतीय रेल ने पहली सौर उर्जा युक्त डेमू ट्रेन लॉन्च की

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1