Aapnu Gujarat
રમતગમત

राष्ट्रद्रोह के केस में दिनेश बांभणीया हिरासत में

अहमदाबाद में गुरुवार को पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के सीनियर दिनेश बांभणीया राष्ट्रद्रोह के केस में कोर्ट की सुनवाई के दौरान लगातार अनुपस्थित होने से सेशंस कोर्ट ने बांभणीया के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया । कोर्ट की गिरफ्तारी वारंट के संदर्भ में शहर क्राइम ब्रांच द्वारा गुरुवार को दिनेश बांभणीया को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया । कोर्ट ने बाद में बांभणीया को शर्त के तहत जमानत पर बरी किया गया । कोर्ट ने बांभणीया को एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया ।
काफी महत्वपूर्ण राष्ट्रद्रोह के केस की सुनवाई के दौरान पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के सीनियर दिनेश बांभणीया द्वारा लगातार अनुपस्थित होने से सेशंस कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया था और सख्त रवैया अपनाकर बांभणीया के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया । कोर्ट ने वारंट जारी करते हुए क्राइम ब्रांच द्वारा गुरुवार को बांभणीया को गिरफ्तार करके उनको कोर्ट में पेश किया गया । बाद में बांभणीया को गिरफ्तारी वारंट रद्द कराने के लिए अर्जी करके जमानत मांगी, जिसकी सुनवाई बाद कोर्ट ने दिनेश बांभणीया को १५ हजार रुपये की पर्सनल बॉन्ड पर शर्त के तहत जमानत दी गई लेकिन इसके साथ सबक के समान एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया ।

Related posts

IPL होने की खबर सबसे अच्छी : अय्यर

editor

इविन लुईस के धमाल से ९ विकेट से जीता वेस्ट इंडीज

aapnugujarat

मेसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से तीन महीने के लिए निलंबित

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1