Aapnu Gujarat
રમતગમત

मां ने पढ़ाई करने का कहने पर विद्यार्थिनी की आत्महत्या

राजकोट में सरधार गांव में एक मां ने कक्षा-११ में पढ़ाई करती पुत्री को स्वाभाविक रूप से पढ़ाई में ध्यान देने की भावना में सीख-फटकार लगाने पर कक्षा-११ में पढ़ती यह विद्यार्थिनी ने आत्महत्या करके अपनी जान गंवा दी । इस घटना को लेकर परिवार शोक में डूब गया दूसरी तरफ पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । इस घटना की वजह से फिर एक बार फिलहाल की पीढ़ी के बच्चों की मानसिकता को लेकर सभ्य समाज को जागरूक हो ऐसी घटना चर्चा का विषय बन गई है इतनी छोटी बात में अभी के बच्चे बिना विचार किए बिना अपने जीवन का अंत करने जैसे कदम उठा लेते है ।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, राजकोट में सरधार गांव में कक्षा-११ में पढ़ाई करती किरन नाम की विद्यार्थिनी ने अपनी मां के पढ़ाई में ध्यान देने के लिए सीख को फटकार मानकर और दुख होने की वजह से अपने घर में ही शरीर पर केरोसीन डालकर आग लगा लिया । काफी गंभीर रूप से झुलस गई किरन को उपचार मिले इसके पहले ही इसकी मौत हो गई थी । घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई और परिजनों के बयान के दौरान जानकारी मिली कि, मां ने पढ़ाई में ध्यान देने का कहने पर किरन आत्महत्या का कदम उठाया । पुलिस ने यह पूरे मामले में जरूरी अपराध दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है । हालांकि, इस घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । विशेष करके फिलहाल के बच्चों की मानसिकता को लेकर अभिभावकों को इस विचार करने की जरूरत है ।

Related posts

MIकी गेंदबाजी को मजबूत करने की जरूरत : जहीर

aapnugujarat

एशेज 2019 : पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का एलान

aapnugujarat

रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1