Aapnu Gujarat
રમતગમત

इविन लुईस के धमाल से ९ विकेट से जीता वेस्ट इंडीज

एक साल पहले लॉडरहिल में भारतीयों को अपने तूफानी तेवर दिखा चुके इविन लुईस ने एक बार फिर से जोरदार शतक जमाते हुए वेस्ट इंडिज को टी-२० मैच में बड़ी जीत दिला दी । दोनों टीमों के बीच रविवार को यहां खेले गए एकमात्र टी-२० मुकाबले में वेस्टइंडिज ने भारत को ९ विकेट से करारी शिकस्त दी । भारतीय टीम की ओर से दिए गए १९१ रन के लक्ष्य को कैरिबियंस ने महज १८.३ ओेवर में ही हासिल कर लिया । मैन ऑफ द मैच रहे लुईस ने सिर्फ ६२ गेदों पर १२५ रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली । पहले बैटिंग का न्यौता मिलने पर कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए ६४ रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई । इन दोनों के तीन गेदों के अंदर पवेलियन लौटने के बाद दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत ने तीसरे विकेट के लिए साझेदारी की । इससे भारत ने छह विकेट पर १९० रन बनाए । लुईस ने ६२ गेदों पर नाबाद १२५ रन बनाये, जिसमें छह चौकों के अलावा १२ गगनचुंबी छक्के शामिल हैं । उन्होंने क्रिस गेल (१८) के साथ पहले विकेट के लिए ५० गेदों पर ८२ रन जोड़े और फिर मर्लोन सैमुअल्स के साथ दूसरे विकेट के लिए ६१ गैदों पर ११२ रन की अटूट साझेदारी की । उनकी इस घांसू पारी से वेस्ट इंडीज ने १८.३ ओवर में एक विकेट पर १९४ रन बनाकर जीत दर्ज की । भारत के वेस्टइंडिज के इस दौरे का अंत हार से हुआ, जिसमें उन्होंने वनडे सीरीज ३-१ से जीती थी । लॉडरहिल में पिछले साल अगस्त में ४९ गेदों पर १०० रन बनाने वाले लुईस ने टी-२० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा शतक बनाया और वेस्ट इंडिज की तरफ से फॉर्मेट में बड़ी व्यक्तिगत पारी का गेल का रिकोर्ड तोड़ा। लुईस ने इसके बाद कुलदीप यादव की पहली गेंद लांग ऑन पर छह रन के लिए भेजकर २४ गेदों पर अपना पचासा पूरा किया । कार्तिक ने इस ओवर में उन्हें जीवनदान दिया । अपना पहला टी-२० अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे कुलदीप ने अगले ओवर में गेल के रुप में अपना पहला विकेट लिया, जो पहले विकेट की साझेदारी के दौरान लुईस की बल्लेबाजी का ही लुफ्त उठाते रहे । कुलदीप की गेंद गेल के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में लहरा गई और बाकी काम विकेटकीपर महेन्द्र सिंह धोनी ने पूरा कर दिया ।

Related posts

VIRAT KOHLI સાઉથ આફ્રિકાની ટૂર પર T20 અને વન-ડે નહીં રમે

aapnugujarat

કન્ફરડેશન કપ : જર્મની અને ચીલી વચ્ચે ફાઇટ ટુ ફિનિશનો તખ્તો તૈયાર કરાયો

aapnugujarat

ભારતીય ટીમ પત્તાના મહેલની જેમ ધરાશાયી : ૧૫૧ રનમાં ઓલઆઉટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1