Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

एयर इंडिया इकॉनमी क्लास के यात्रियों को नहीं मिलेगा नॉनवेज

कैश क्रंच से जूझ रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के इकॉनमी क्लास के यात्रियों के मेन्यू में अब नॉनवेज आइटम नहीं मिलेगे । एयर इंडिया ने घरेलू उड़ानों के इकॉनमी क्लास यात्रियों को नॉनवेज नहीं परोसने का फैसला लिया हैं । एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि कॉस्ट कटिंग के मद्देनजर यह फैसला लिया गया हैं । एयर इंडिया का घाटा काफी बढ़ गया हैं और केन्द्र सरकार अब इसे टुकड़ों में बेचने पर विचार कर रही हैं । एयर इंडिया पर करीब ५५००० करोड़ रुपये का कर्ज हैं । हालांकि एयर इंडिया के इंटरनैशनल रुट और घरेलू उड़ानों के बिजनस व फर्स्ट क्लास के पैसेंजर्स पर इस फैसले का असर नहीं पड़ेगा । वे फ्लाइट में नॉनवेज खाने का लुफ्त उठाते रहेंगे । अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया बोर्ड ने दो हफ्ते पहले ही यह फैसला ले लिया था । एयर इंडिया ने छह महीने२ पहले ९० मिनट या उससे कम अवधि वाली उड़ानों के इकॉनमी क्लास में नॉनवेज नहीं देने का फैसला किया था । पिछले महीने एयरलाइन ने सलाद की भी कटौती कर दी थी । साथ ही बोर्ड पर मैगजीन्स की संख्या भी घटाने का फैसला किया था । एयरलाइन ने केबिन वेट को घटाने के लिए ऐसा फैसला किया था ताकि हल्की फ्लाइट में कम ईधन की खपत हो ।

Related posts

નિરવ મોદી વિરૂદ્ધ રેડકોર્નર નોટિસ જારી

aapnugujarat

રાહુલે પીએમ પદ માટે રજૂ કરી દાવેદારી

aapnugujarat

हमारे पास जाकिर नाइक का प्रर्त्यपण न करने का अधिकार : मलयेशिया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1