Aapnu Gujarat
રમતગમત

दबाव में अच्छा प्रदर्शन करती है पाकिस्तानी टीम : सरफराज

सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों में इजाफा होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि उनकी टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन करती है । बाबर आजम ने दबाव में नाबाद शतक जड़ा, जिससे पाकिस्तान ने बुधवार को वर्ल्ड कप में न्यू जीलैंड के अजेय अभियान को थामते हुए छह विकेट से जीत दर्ज की । सरफराज ने मैच के बाद कहा, आज के नतीजे देखकर अच्छा लगा । पाकिस्तानी टीम जब भी दबाव में होती है तब अच्छा प्रदर्शन करती है । शुरुआती मैचों में टीम की हार के बाद कप्तान को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था । टीम ने इसके बाद साउथ अफ्रीका को हराकर वापसी की और फिर न्यू जीलैंड को भी शिकस्त दी । सरफराज ने एजबस्टन के दर्शकों का भी आभार जताया । कप्तान का हालांकि मानना है कि टीम को अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार करने की जरूरत है । उन्होंने कहा, क्षेत्ररक्षण महत्वपूर्ण है लेकिन आज से पहले हमने अच्छा क्षेत्ररक्षण नहीं किया था और हमारे अभ्यास सत्र में अपने इस पर कड़ी मेहनत की । सरफराज ने कहा, यह शानदार टीम प्रयास है । (मोहम्मद) आमिर ने जिस तरह शुरुआत की और फिर शाहीन (शाह अफरीदी) ने… बीच के ओवरों में शादाब (खान) और फिर जिस तरह बाबर और हारिस (सोहेल) ने बल्लेबाजी की । उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैंने जिन पारियों को देखा है उनमें बाबर ने सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली है । यह आसान पिच नहीं थी और हम पूरे ५० ओवर खेलना चाहते थे । हारिस जिस तरह दबाव से निपटा उसके लिए उसे भी श्रेय जाता है । मौजूदा अभियान और १९९२ के अभियान के बीच तुलना के बारे में पूछे जाने पर सरफराज ने कहा, हम १९९२ विश्व कप के बारे में नहीं सोच रहे । हम यहां एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं । एक टीम के रूप में हम आश्वस्त हैं और उम्मीद करते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।’

Related posts

जडेजा की फिटनेस के मुरीद हुए कप्तान विराट

aapnugujarat

ચેન્નઈ સુપરકિંગ્સની ડોક્યૂમેન્ટ્રીમાં ધોનીએ કહ્યું- હત્યાથી મોટો અપરાધ છે મેચ ફિક્સિંગ

aapnugujarat

Bumrah to be key for India in semi-final against New Zealand : Krish Srikkanth

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1