Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

पहली बार मिला राज्यसभा में बोलने का मौका : अल्फोंस

राज्यसभा में पूर्व टूरिज्म मिनिस्टर केजे अल्फोंस के लिए बुधवार को जमकर टेबल बजी । समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने तो बीजेपी चीफ अमित शाह से अल्फोंस को मंत्री बनाने की सिफारिश भी कर डाली । राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए अल्फोंस ने यह खुलासा किया कि वह पहली बार सदन में बोल रहे हैं । उन्होंने कहा कि भले ही मैं २१ महीने टूरिज्म मिनिस्टर रहा लेकिन कभी बोलने का मौका नहीं मिला । मुझे इससे पहले ना तो कोई स्टेटमेंट देने का और ना ही किसी सवाल का जवाब देने का मौका मिला । अल्फोंस ने जैसे ही कहा कि यह मेरी पहली स्पीच है, सभी ने टेबल बजाकर उनका स्वागत किया । पूर्व टूरिज्म मिनिस्टर ने अपनी पहली स्पीच में पीएम नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ । साथ ही उन्होंने कहा कि हमें देश के उपलब्धियों को सेलिब्रेट करना चाहिए । पीएम मोदी इंडियन टूरिज्म के सबसे बड़े ब्रैंड ऐंबैसडर हैं । उन्होंने विपक्ष से सवाल करते हुए कहा कि हम क्यों कहते हैं कि यह देश अच्छा नहीं है, जबकि यह देश बहुत अच्छा है । अल्फांस ने कहा, पहले २८÷ लोगों तक ही शौचालय की सुविधा थी जो अब यह बढ़कर ९९.२÷ हो गई है, क्या यह अच्छा नहीं है । ३५ करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट खुले हैं और उसमें ७ लाख ३०,००० करोड़ रुपये जमा हुए हैं, क्या यह सेलिब्रेट करने की बात नहीं है । जो लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि उज्ज्वला योजना में मिले सिलेंडर के बाद उन्हें फिर से रिफिल कैसे करेंगे तो सवाल उठाने की बजाय उन्हें सुझाव देना चाहिए । उन्होंने कहा कि सभी गांवों तक बिजली पहुंच गई है तो क्या इसे सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए । अल्फोंस ने कहा, ‘मैं जब सिविल सर्विस में था तब किसी ने मुझसे नहीं कहा कि तुम क्रिश्चियन हो । जब मैं एमएलए बना तब भी किसी ने नहीं कहा कि तुम क्रिश्चियन हो । पर, २०१४ से पहले ऐसा माहौल बनाया गया कि क्रिश्चियन सेफ नहीं हैं, चर्च जलेंगे । पर हुआ क्या? २०१४ के बाद कोई चर्च नहीं जला । कोई क्रिश्चियन नहीं पिटा । अल्फोंस ने कहा कि यह देश कभी पहले इतना सुरक्षित नहीं था जितना पीएम मोदी की लीडरशिप में है । उन्होंने कहा, मैं २१ महीने मंत्री रहा लेकिन मोदी जितना डेमोक्रैटिक पीएम कभी नहीं देखा । वह मंत्रियों की सुनते हैं ।

Related posts

અખિલેશની સપા અધ્યક્ષ તરીકે તાજપોશી : મુલાયમ ગેરહાજર

aapnugujarat

પેટ્રોલ-ડીઝલનાં ભાવમાં વધારો

aapnugujarat

Karnataka’s B S Yeddyurappa will take oath as new CM Today

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1