Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राहुल से बोले थरूर- हार के लिए एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपना पद छोड़ने पर अड़े हुए हैं। आज दिल्ली में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में भी राहुल ने साफ किया कि वह अपना इस्तीफा वापस नहीं लेने वाले हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 
सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राहुल से कांग्रेस नेताओं ने इस्तीफा वापस लेने का आग्रह किया लेकिन राहुल ने इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया। लोकसभा चुनाव हार के बाद राहुल सीडब्लूसी की बैठक में इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। 
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी ने वायनाड से सांसद राहुल से कहा कि हार की जिम्मेदारी पूरी पार्टी की है और किसी एक को इसका जिम्मेदारी नहीं ठहराया जा सकता है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस केवल 52 सीटें ही जीत पाई थी जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी ने अकेले 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

Related posts

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को मार्च से लगेगा टीका

editor

સુનામીની આગોતરી ચેતવણીની બેસ્ટ સિસ્ટમ ધરાવતા દેશોમાં ભારત પહેલા નંબરે

aapnugujarat

બિહારમાં ‘જયશ્રી રામ’ બોલનાર જેડીયુના મુસ્લિમ નેતા ખુર્શીદ ઉર્ફે ફિરોઝ અહમદ સામે ફતવો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1