Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बनासकांठा किसान आत्महत्या मामले में पुलिस ने दो सूदखोरों को किया गिरफ्तार

गुजरात में किसानों की आत्महत्या की वारदातों में दिन प्रतिदिन ईजाफा होता दिखाई दे रहा है। कुछ दिन पहले एक किसान नें कर्ज को लेकर आत्महत्या कर लीथी। जिसमें कुडा लाखाणी गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड की घटना को लेकर पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। 23 लाख के कर्ज को लेकर किसान नें अपने परिवार समेत खुद ने आत्महत्या कर ली थी। बनासकांठा के एसपी प्रदीप सेजुल ने बताया कि पुलिस ने अपनी जांच दौरान हत्या का भेट सुलझा लिया है। इलसिय बनासकांठा पुलिस नें आत्महत्या मामले दो सूदखोरों को गिरफ्तार किया है। 
किसान करशनजी की आत्म हत्या को लेकर पुलिस नें 7 व्यक्तिओं को अपनी हिरासत में लेकर पुछताछ की इस दैरान पुलिस ने दो सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। बनासकांठा एसपी प्रदीप सेजुल ने बताया कि कुंड गांव वालों के बयान के मुताबिक परिवार के मुखिया करशनजी निरक्षर हैं। विशेष जांच दल की जांच में सामने आया है कि मानसिक तनाव के चलते करशनजी ने अपने परिवार की गला रेत कर हत्या करने के बाद उसने खुद जहर खा लिया। आपको बता दे कि किसान करशनजी ने कर्ज की भरपाई करने के लिए अपनी जमीन बेचकर 23 लाख जीतनी रकम भरपाई कर दी फिर भी व्याज खोर उन्है हेरान परेशान करते थे जिसकी वजह से आंनदीबेन पटेल उम्र (50), पुत्र उकाजी पटेल उम्र (22), सुरेश पटेल उम्र (13) व पुत्री भावना पटेल उम्र (18) की गला रेत कर हत्या करने को बाद खुद जहर खा लिया था। आत्महत्या के दिन पुलिस ने पुरे मामले की जांच शुर कर एक आत्महत्या के एक पहेली सुलझाई जिसमें बनासकांठा एसपी प्रदीप सेजुल ने बताया कि कुंड गांव वालों के बयान के मुताबिक परिवार के मुखिया करशनजी निरक्षर हैं। विशेष जांच दल की जांच में सामने आया है कि मानसिक तनाव के चलते करशनजी ने अपने परिवार की गला रेत कर हत्या करने के बाद खुद जहर खा लिया।

Related posts

પ્રાથમિક શિક્ષકો પડતર પ્રશ્નો ઉકેલવા ૧૫-૧૬ ફેબ્રુઆરીએ ગાંધીનગરમાં ધરણા કરશે

aapnugujarat

૪૭ કરોડથી વધુ ચો.મી. ગૌચર જમીનો ઉપર ગેરકાયદે દબાણ

aapnugujarat

વિરમગામ નળકાંઠામાં ભારે વરસાદથી જેતાપુર અને રેથલ ગામનાં રસ્તા પરનું ગળનાળુ તૂટતાં બંન્ને ગામ સંપર્કવિહોણા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1