Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

युवक की पीट-पीटकर हत्या पर बोले राहुल- सत्तासीनों की खामोशी हैरान करने वाली

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड में एक युवक की भीड़ द्वारा कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना को मानवता पर धब्बा करार देते हुए मंगलवार को कहा कि इस पर केंद्र एवं राज्य सरकार के ताकतवर लोगों की खामोशी हैरान करने वाली है।
गांधी ने ट्वीट कर कहा, झारखंड में युवक की बर्बरता से पीट-पीटकर हत्या किया जाना मानवता पर धब्बा है। पुलिस की बर्बरता यह है कि उसने इस घायल लड़के को चार दिन तक अपनी हिरासत में रखा। यह हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात यह भी है कि भाजपा शासित केंद्र और राज्य सरकार के ताकतवर आवाजें खामोश हैं।
खबरों के मुताबिक, झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के घातकीडीह गांव में पिछले दिनों भीड़ ने तबरेज अंसारी को चोरी के आरोप में कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की और उससे जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगवाये। बाद में इलाज के दौरान अंसारी की मौत हो गयी। इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।

Related posts

Chhattisgarh govt to give sports awards in the name of leaders died in Jhiram Valley attack

aapnugujarat

सरकार बनाने पर अनुच्छेद ३७० को हटा देगी बीजेपी : अमित शाह

aapnugujarat

કાશ્મીરમાં ૨૧૦ ત્રાસવાદીઓ સક્રિય છે : ૬૫ ટકા સ્થાનિક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1