Aapnu Gujarat
રમતગમત

फिटनेस को लेकर निशाने पर आए पाक के खिलाड़ी

क्रिकेट वर्ल्ड कप में रविवार को भारतीय टीम से ८९ रन से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम अपने देश में निशाने पर है । पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के अलावा इमरान सरकार की कैबिनेट की मंत्री तक ने पाक टीम को आड़े हाथों लिया । पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हार से ज्यादा फिटनेस और मैदान पर सुस्ती को लेकर फैन्स के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है । टीम की फिटनेस से लेकर कैप्टन सरफराज की उबासी पर क्रिकेट प्रेमियों में उबाल है । मैच की कॉमेंट्री कर रहे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वसीम अकरम और रमीज राजा भी टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस से खासे नाराज नजर आए । दरअसल, क्रिकेट फैंस की नाराजगी की सबसे बड़ी वजह मैच के दौरान की सरफराज की एक विडियो बना ।
इसमें सरफराज खेल के दौरान उबासी लेते दिख रहे थे । विडियो सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और टीवी में भी इसकी चर्चाएं होने लगीं । बता दें कि मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने रंग में नजर नहीं आए । कॉमेंट्री के दौरान पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की थी । उन्होंने कहा कि एक को दो में बदलना और विकेटों के बीच दौड़ से यह पता चलता है कि भारतीय खिलाड़ी कितने फिट हैं । एक अन्य पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी रमीज राजा ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तुलना में भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फिट बताया था । पाकिस्तान की हार के लिए इमरान सरकार की मंत्री शिरीन मजारी ने सरफराज और शोएब मलिक को जिम्मेदार ठहराया । पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री ने सरफराज की फील्ड पर उबासी का जिक्र करते हुए ट्‌वीट किया और भारतीय टीम को प्रफेशनल बताया । शिरीन ने लिखा, जब कप्तान फील्ड पर उबासी लेता है, फील्डिंग अस्तित्वहीन होती है, मैच से कुछ घंटों पहले धूम्रपान किया जाता है । तो ऐसे में तिरस्कार के अलावा और क्या उम्मीद लगाई जा सकती है ।

Related posts

रामचंद्र गुहा ने बीसीसीआई प्रशासक पद से इस्तीफा दिया

aapnugujarat

२०१९ वर्ल्डकप जीते तो विराट शर्ट उतारकर घूमेंगे : गांगुली

aapnugujarat

टी-20 विश्व कप का होना मुश्किल : इरफान

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1