Aapnu Gujarat
રમતગમત

कप्तान सरफराज पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा

क्रिकेट वर्ल्ड कप २०१९ में भारत से हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद निशाने पर हैं । अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप में भारत से मिली ८९ रन से मिली हार के लिए सरफराज अहमद को जिम्मेदार ठहराया । अख्तर ने यहां तक कह दिया कि सरफराज की बेवकूफाना कप्तानी की वजह से पाकिस्तान की टीम हारी । शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो पोस्ट कर सरफराज पर गुस्सा निकाला । बता दें कि अपनी फिटनेस और खेल को लेकर इस वक्त पाकिस्तानी टीम हर तरफ से घिरी हुई है । पाकिस्तानी फैंस भी उनपर जमकर सवाल उठा रहे हैं । शोएब ने विडियो में कहा,मुझे समझ में नहीं आता कि कोई कप्तान इतना अहमक (बेवकूफ) कैसे हो सकता है । सरफराज को क्या पता नहीं था कि हम लक्ष्य का पीछा करने में कितने कमजोर हैं । आपको पता होना चाहिए कि आपकी ताकत बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी है । उन्होंने कहा कि टॉस जीतना अहम था लेकिन सरफराज को पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिए थी । उन्होंने कहा, आप टॉस जीतकर आधा मैच तो वही जीत गए लेकिन उसके बाद क्या किया । आपने पूरी कोशिश की कि मैच हार जाएं । बेवकूफाना कप्तानी और बेवकूफाना प्रबंधन । शोएब ने आगे कहा, आप लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाते । १९९९ में टीम में इंजमाम, युसूफ , सईद अनवर, शाहिद अफरीदी जैसे बल्लेबाज थे लेकिन २२७ रन नहीं बना सके । यह जोखिम लेना ही नहीं चाहिए था ।

Related posts

છોટાઉદેપુર જિલ્લાના જબુગામ સી.એન.બક્ષી હાઈસ્કૂલ ખાતે ખેલ મહાકુંભ યોજાયો

aapnugujarat

Happy with World Cup’s “sporting pitches” to good balance between bat and ball : ICC chief Richardson

aapnugujarat

પર્થમાં ઓસ્ટ્રેલિયા મજબૂત દેખાવ કરશે : પોન્ટિંગ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1