Aapnu Gujarat
રમતગમત

रामचंद्र गुहा ने बीसीसीआई प्रशासक पद से इस्तीफा दिया

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए बीसीसीआई के चार प्रशासकों में से एक इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने गुरुवार (१ जून) को कोर्ट को बताया कि उन्होंने पद से इस्तीफा व्यक्तिगत कारणों से दिया हैं । न्यायमूर्ति एमएम शांतनागौडर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की अवकाशकालीन पीठ को गुहा के अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने गत २८ मई को भारतीय किक्रेट बोर्ड की प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय को अपना इस्तीफा सौंप दिया था । कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर विशेष पीठ विचार कर रही हैं और याचिका रजिस्ट्री में दायर की जानी चाहिए । पीठ को मामले की जानकारी देने वाले अधिवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि उन्होंने यह याचिका अदालत को गुहा के इस्तीफे के फैसले के बारे में सूचित करने के लिए दायर की हैं और मुख्य मामले पर सुनवाई जुलाई में होनी हैं । शीर्ष अदालत ने गत ३० जनवरी को पूर्व नियंत्रक एवं महोलेखापरीक्षक विनोद राय की अध्यक्षता में चार सदस्यीय प्रशासकों की समिति नियुक्त की थी । इश समीति को बीसीसीआई को संचालित करने और क्रिकेट संस्था में सुधार के लिए न्यायमूर्ति आरएम लोढा समिति के अदालत द्वारा मंजूर की गई सिफारिशों को लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी थी ।गुहा के इस्तीफे पत्र पर २८ मई की तारीख हैं । न्यायमूर्ति मोहन शांतानागोउदार और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की वेकेशन बेंच को गुहा के इस्तीफे के बारे में जानकारी उनके वकील राकेश सिन्हा ने दी । जिन्होंने इस मामले में अदालत की अनुमति के लिए एक आवेदन पत्र दर्ज किया हैं । बीसीसीआई की प्रशासक समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डियाना एडुल्जी और आईडीएफसी लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम लिमाया भी शामिल हैं।

Related posts

Dhoni is role model for youngsters : Kirmani

aapnugujarat

પાકિસ્તાન તો શું ICC પણ BCCIનું કંઈ નહીં બગાડી શકે : શાહિદ આફ્રિદી

aapnugujarat

दूसरा टेस्ट: वेस्टइंडीज ए ने इंडिया ए पर जड़ा शिकंजा, 11 रन पर गिरे 4 विकेट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1