Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

एक बार फिर उठा तीन तलाक का मुद्दा, JDU नहीं देगी केंद्र सरकार का साथ

देश में तीन तलाक का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। केंद्र सरकार संसद के बजट सत्र में तीन तलाक को लेकर नया विधेयक पेश करने की तैयारी में है। वहीं बिहार की सत्ताधारी पार्टी ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि तीन तलाक के मुद्दे पर वह केंद्र सरकार के साथ नहीं है।
जदयू नेता श्याम रजक ने दो टूक कहा कि तीन तलाक विधेयक को लेकर हम सरकार के साथ नहीं है। उन्होंने कहा है कि हमने पहले भी इस बिल का विरोध किया था और अब भी करते हैं। श्याम रजक ने कहा कि हमारे विरोध के कारण ही तीन तलाक बिल राज्यसभा में नहीं आ पाया था। यह समाज का मुद्दा है, इसे समाज के द्वारा ही हल किया जाना चाहिए।
दरअसल केंद्रीय कैबिनेट ने ‘तीन तलाक’ की प्रथा पर पाबंदी लगाने के लिए बुधवार को नए विधेयक को मंजूरी दी थी। गौरतलब है कि अनुच्छेद 370, कॉमन सिविल कोड, राम मंदिर और तीन तलाक जैसे मामलों पर जदयू समय-समय पर भाजपा से अलग अपना स्टैंड स्पष्ट कर चुका है।

Related posts

જેટ એરવેઝ સામે નાણાંકીય કટોકટી સર્જાઈ 

aapnugujarat

મહેબુબા મંત્રીમંડળમાં ફેરફાર : ૮ પ્રધાનોના શપથ

aapnugujarat

જાકિર નાઇક સામે ટૂંકમાં ચાર્જશીટ દાખલ થશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1