Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

फौज ‘पूरी तरह से सक्षम’ है और आने वाले खतरे का जवाब देने को तैयार है : पाकिस्तानी सेना के प्रमुख

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि उनकी फौज ‘पूरी तरह से सक्षम’ है और देश के सामने आने वाले किसी भी खतरे का जवाब देने को तैयार है। बाजवा रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में आयोजित फॉरमेशन कमांडर्स के सालाना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। जनरल बाजवा ने फरवरी में भारत के साथ टकराव के दौरान ‘कड़ी प्रतिक्रिया’ देने की भी सराहना की।
इस साल फरवरी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था और वे लगभग युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे। बता दें कि इसके जवाब में भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकवादियों के प्रशिक्षण ठिकानों को निशाना बनाकर नेस्तनाबूत कर दिया था जिसके एक दिन बाद पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी हमला किया था।

Related posts

પાકિસ્તાન-ચીનને ઝટકો, રશિયાએ એનએસજી સભ્યપદ માટે ભારતનું સમર્થન કર્યું

aapnugujarat

પાકિસ્તાનમાં સેના વિરુદ્ધ લાગ્યા ઉગ્ર સૂત્રોચ્ચાર, તાલિબાનોની ઓફિસે આગચંપી

aapnugujarat

माली में 53 सैनिकों की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1