Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बिहार के लिए आफत बनी आंधी-बारिश, 9 लोगों को जान से धोना पड़ा हाथ

शाम आई आंधी-बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया। आंधी-बारिश की चपेट में आने से राज्य के नालंदा और मनेर में 9 लोगों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए। नालंदा के नूरसराय थाना अंतर्गत दो अलग-अलग घटनाओं में बिजली गिरने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई जबकि इस्लामपुर में गेट (तोरण द्वार) से दबकर एक की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त आंधी तूफान और बारिश की वजह से पटना से सटे मनेर में नौबतपुर इलाके में एक कमजोर दीवार ढह गई जिसमें एक ही परिवार के 3 बच्चों की दबकर मौत हो गई।वहीं बिहटा के पास ऑटो पर एक पेड़ गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। बिहार में आई तूफान और बारिश के कारण बिजली की व्यवस्था पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है। कई जिलों की बिजली पूरी तरह से ठप्प हो गई है।

Related posts

हमले का आरोप लगाना बंद करे अफगानिस्तानःमलीहा लोधी

aapnugujarat

આરબીઆઈનો સ્ટાફ ૫-૬ સપ્ટે.ના રોજ માસ સીએલ પર જશે

aapnugujarat

દરિયાઈ રૂટ મારફતે હજ યાત્રાની યોજનાને મંજુરી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1