Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારતાજા સમાચાર

हमले का आरोप लगाना बंद करे अफगानिस्तानःमलीहा लोधी

अमेरिका में पाकिस्तान की ऐंबैसडर मलीहा लोधी ने अफगानिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा कि अफगानिस्तान को पाकिस्तान पर आतंकवादी हमले करने का आरोप लगाना बंद करना चाहिए । मलीहा के मुताबिक, अफगानिस्तान को अपने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर फोकस रखना चाहिए । वोयस ओफ अमेरीका को दिये गए इंटरव्यु में मलीहा ने कहा कि आतंकी तत्वो से निबटने में वह अफगानिस्तान की मदद करने को तैयार है । लेकिन इसे लिए सबसे पहले अफगानिस्तान को अपने आंतरिक मामलो को दुनियाभर के सामने लाने से रोकना होगा । लोधी ने कहा कि, अफगानिस्तान में हिंसक घटनाओ को देखकर साफ है कि आतंकी संगठन आईएस तेजी से पांव पसार रहा है । यह अफगानिस्तान के साथ ही उसके पडोसी मुल्को के लिए भी खतरनाक है । काबुल अटैक को देखकर साफ है कि यह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्तो को खराब करने की साजिश है । आतंकवाद और हिंसक तत्वो से निबटने के लिए सभी को एक साथ मिलकर इसके खिलाफ कदम उठाने की जरुरत है । लोधी की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जबकि अफगानी इंटेलिजेंस अधिकारीयो ने दावा किया है कि काबुल अटैक में पाकिस्तान बेस्ड हक्कानी नेटवर्क का हाथ है । पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई ने तालिबान समर्थित हक्कानी मदद से ये धमाके कराए । बताते चलें कि काबुल अटैक में लगभग ९० लोगो की मौत हो गई थी, जबकि ३५० से अधिक लोग घायल हो गए थे । बता दे कि आतंकी संगठन आईएसआईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी । २००१ के बाद अफगानिस्तान में यह सबसे बडे धमाके थे । इस धमाके के तकरीबन १५०० किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था और यह भारतीय दुतावास से महज १०० मीटर की दुरी पर किया गया था । इन धमाको में ५० से अधिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे । काबुल अटैक की वजह से ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला लिया था ।

Related posts

પંજાબ : ધાર્મિક કાર્યક્રમમાં ગ્રેનેડ હુમલો, ૩ મોત

aapnugujarat

Sri Lanka police chief, Defence Ex chief arrested over their failure to prevent Easter attacks

aapnugujarat

देश में नौकरियों के हालात की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1