Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

सऊदी अरब के आभा हवाई अड्डे पर विद्रोहियों ने किया मिसाइल हमला

अंसार अल्लाह आंदोलन के हौती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के आभा हवाई अड्डे पर बुधवार को मिसाइल से हमला किया। मिसाइल निशाने पर गिरी। सऊदी अरब सरकार ने हालांकि इस रिपोटर् की पुष्टि नहीं की है। इससे पहले आज सऊदी अरब के सुरक्षाबलों ने असीर प्रांत में स्थित किंग खालिद सैन्य अड्डे को हौती विद्रोहियों द्वारा निशाना बना कर किये गये क्वासेफ -2 के ड्रोन हमले को निष्क्रिय कर दिया। 
अरब प्रायद्वीप के छोटे से देश यमन में सरकारी बलों और हौती विद्रोहियों के बीच कई सालों से सशस्त्र लड़ाई चल रही है। यमन के राष्ट्रपति ए एम हादी के आग्रह पर सऊदी अरब नीत गठबंधन बल के जवान मार्च 2015 से हौती विद्रोहियों पर हवाई हमलों को अंजाम दे रहे हैं। इस युद्ध ग्रस्त देश में बड़े पैमाने पर मानवीय संकट उत्पन्न हो गया है।

Related posts

ચીનની વસ્તી ૨૦૨૯માં ૧.૪૪ અબજે પહોંચશે અને ૨૦૩૦ પછી ઘટાડો થશે

aapnugujarat

વેક્સીન આપવા બદલ મેક્સિકો સરકારે માન્યો ભારત નો આભાર

editor

चीन में बाढ़, 141 लोगों की मौत

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1