Aapnu Gujarat
ગુજરાત

वीएस अस्पताल के सुप्रिटेन्डेन्ट को सस्पेन्ड करने ट्रस्टियो द्वारा मांग हुई

शहर की प्रतिष्ठित वीएस अस्पताल के ट्रस्टियों द्वारा एक ओर बार बोर्ड के चेयरमेन और शहर के मेयर को पत्र लिखकर तत्काल अस्पताल के मेडिकल सुुपरिटेन्डन्ट को सस्पेन्ड करने की मांग की गई हैं । जिसके कारण अस्पताल के ट्रस्टीयों तथा शासकों के बीच का विवाद सामने आया हैं । मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के ट्रस्टी रुपा चिनाई, ब्रिजेश चिनाई और जय शेठ द्वारा की गई पेशकश में कहा गया है कि वीएस अस्पताल में आउट सोर्सिग से काम करनेवाली एजेन्सी को पिछले तीन महीने में कोई रकम नहीं चुकाई गई हैं । सुप्रिटेन्डन्ट के तौर पर जिस तरह से संदिप मल्हान को जिम्मेदारी सौंपी गई थी वह नियमों से विपरित हैं । अहमदाबाद मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट यानी कि एएमसी मेट को वीएस अस्पताल में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं हैं वह असंविधानीय हैं । फिर भी अस्पताल में नियुक्ति से लेकर खरीदी रने तक सभी निर्णय मेट द्वारा ही लिए जा रहे हैं । डो मल्हान की नियुक्ति को भी बोर्ड द्वारा मजूरी नहीं दी गई हैं । अस्पताल में पिछले पांच साल से फर्जी रशीदकांड हो या सिक्योरिटी कौभांड हो कौभांड और अनियमितता सामने आती रही हैं ।जिसके कारण वीएस अस्पताल की प्रतिष्ठा को पिछले पांच साल में काफी नुकसान हुआ हैं । ट्रस्टियों द्वारा मांग की गई हैं कि डो मल्हान को जल्द से जल्द सस्पेन्ड कर दिया जाए और वीएस बोर्ड के नियम अनुसार अस्पताल में लायकात वाले फुल टाइम मेडिकल सुपरिटेन्डन्ट की नियुक्ति की जाए । साल २०१३ अस्पताल के ट्रस्टियों द्वारा वीएस अस्पताल के वार्षिक हिसाब नियम अनुसार चेरीटी कमिश्नर के सामने मंजूरी के लिए पेश नहीं होते होने के मुद्दे पर कोर्ट में कार्रवाई की हैं जो अभी पेन्डिंग हैं ।

Related posts

પ્રભાસ પાટણમાંથી બોગસ ડોક્ટર ઝડપાયો

editor

અમદાવાદની ઘાટલોડિયા બેઠક ભાજપનો ગઢ

aapnugujarat

PM Modi welcomes Japanese PM Shinzo Abe, visits Sabarmati Ashram

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1