Aapnu Gujarat
ગુજરાત

जीका वायरस के ३ केस के बाद भारत को केटेगरी-२ में रखा गया

अहमदाबाद शहर में गत नवम्बर महीने में और उसके बाद फरवरी महिने में ऐसे मिलाकर कुल जीका वायरस के कुल तीन केस दर्ज होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संस्था डब्ल्यूएचओ द्वारा अहमदाबाद शहर को ब्राजील, बांग्लादेश और इन्डोनेशिया जैसे देशों की केटेगरी में केटेगरी-२ में रखा गया । इससे पहले भारत जीका वायरस की केटेगरी के मामले में केटेगरी -४ के तहत था । मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में पूर्व इलाके में बापुनगर में एक ६२ वर्षीय वृद्ध को जीका वाइरस होने का रिपोर्ट १८ नवम्बर के दिन शहर की बीजे मेडिकल कोलेेज द्वारा दिया गया था । उसके बाद जनवरी मंे बापूनगर की एक गर्भवती महिला और उसके बाद फरवरी में गोपालनगर में एक महिला के ब्ल्ड रिपोर्ट में जिका वायरस की लाक्षणिकता देखने मिली हैं । केन्द्र का स्वास्थ्य मंत्रालय इस मुद्दे पर रिपोर्ट १५ मई के दिन डब्ल्यूएचओ ने दिया था । बाद में डब्ल्यूएचओ द्वारा ही अहमदाबाद शहर में जीका वायरस के तीन केस दर्ज हुए होने की घोषणा हुई थी । विश्व स्वास्थ्य संस्था द्वारा जिस भारत का १८ नवम्बर २०१६ तक जीका वायरस मामले में केटेगरी-४ पर स्थान था उसे मई-२०१७ में केटेगरी-२ में ब्राजील, बांग्लादेश और इन्डोनेशिया जैसे देश के साथ रखा गया हैं । इसके साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीका वाइरस के केस के बावजूद स्थानिक स्तर पर म्युनिसिपल तंत्र द्वारा जीका वायरस की गंभीरता नहीं ली गई होने की बात डब्ल्यूएचओ द्वारा कही गई हैं । अहमदाबाद में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत की सार्वजनिक जगहों पर अब तक जीका वायरस के मामले में लोगो में जागरुकता फैलाने के लिए कोई कार्यक्रम नहीं देने के मामले में राज्य सरकार कीभी निंदा की हैं । अहमदाबाद शहर में अब आने वाले कुछ दिनों में बारिश की शुरुआत होने वाली हैं । तब जीका वायरस के लिए जिम्मेदार माने जाते एडीस मच्छर शहर में आतंक फैला सकते हैं । ऐसी संभावना व्यक्त की गई हैं ।

Related posts

ઘરફોડ ચોરીનો ભેદ ઉકેલતી ભાવનગર લોકલ ક્રાઈમ બ્રાંચ

editor

દુધઇ અને આસપાસના ગામોની ૨૫૦૦૦ની વસતીને દુધઇ સામુહિક આરોગ્‍ય કેન્‍દ્ર આર્શિવાદરૂપ થશે : સંસદીય સચિવ વાસણભાઇ આહિર

aapnugujarat

अंधाधुंध वाहन टोइंग, जुर्माना वसूलने की लूट से लोग परेशान

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1