Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारत खिताब के दावेदार की तरह खेला : शाहिद अफरीदी

चैंपियंस ट्रोफी में अपने पहले मैच में ही पाकिस्तान को भारत के हाथो हार झेलनी पडी । इससे निराश शाहिद अफरीदी ने भारत को बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय दिया । पूर्व पाक. कप्तान ने कहा कि गत चैम्पियन टीम चैंपियंस ट्रोफी के पहले मैच में खिताब के प्रबल दावेदार की तरह खेली । अफरीदी ने कहा कि उनकी टीम के खराब प्रदर्शन ने मैच का सारा रोमांच छीन लिया । उन्होने आईसीसी के लिये अपने कोलम में लिखा, भारत-पाक चैपियंस ट्राफी मैच में कोई रोमांच नही था क्योकि पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा । पाकिस्तानी समर्थक होने के नाते मुझे यह देखकर दुख हुआ, लेकिन भारत ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया । अफरीदी ने कहा, भारत ने प्रबंल दावेदार के रुप में खेलना शुरु किया और पुरा मैच उसी तरह से खेला । पाकिस्तान ने आसानी से घुटने टेक दिए । भारत ने पाकिस्तान को १२४ रन से हराकर शानदार शुरुआत की । अफरीदी ने पाकिस्तानीॉ कप्तान सरफराज अहमद की रणनिती को आडे हाथो लेते हुए कहा सरफराज ने टोस जीता जो इस मौसम में काफी अहम था । बारिश की स्थिति में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है, लेकिन रणनिती इतनी खराब थी और फील्डिंग बदतर कि टीम वह फायदा उठा नही सकी । अफरीदी ने कहा, मोहम्मद आमिर ने पहला ओवर शानदार फेंका और मुझे लगा कि नई गेंद से उसे विकेट मिलेगी । मुझे हैरानी हुई कि सरफराज ने नई गेंद इमाद वसीम को सौंपी । मुझे यह रणनीति समझ में नही आई क्योकि मैच युएई में नही खेला जा रहा था । यदि वह भारत को हैरान करना चाहता था तो इमाद से १-२ ओवर कराने के बाद तेज गेंदबाजो सौंपनी चाहिए थी । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के सलामी बल्लेबाजो रोहित शर्मा और शिखर घवन को क्रीज पर जमने का मौका दिया । उन्होंने कहा, यदि रोहित और शिखर जैसे खिलाडियो को क्रीज पर जमने का मौका दे दिया जाए तो बाद में उन्हें रोकना कठिन होता है और पाकिस्तान ने यही किया ।

Related posts

मेसी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से तीन महीने के लिए निलंबित

aapnugujarat

न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

aapnugujarat

I will take tips from McKenzie to tackle Ashwin-Jadeja : Mithun

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1