Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सरकार के १५ साल होने पर योगा भी करेंगे राहुलः नकवी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उपनिषद और भागवत गीता पढ़ने के बयान पर केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि सरकार के ३ साल पूरे हो गए हैं और यह बात तो बहुत महत्वपूर्ण है कि राहुल गांधी के मन में परिवर्तन दिखाई दे रहा हैं । उन्होंने कहा कि अब राहुल उपनिषद और गीता पढ़ने की बात कर रहे हैं । नकवी ने तंज कसते हुए कहा कि एनडीए सरकार के १५ साल पूरे होने तक वह योगा वगैरह भी करना शुरु कर देंगे । नकवी ने कहा कि ऐसा करने से उनके मन मस्तिष्क में जो नकारात्मक सोच भरी हुई हैं वह सकारात्मक दिशा की ओर चलने लगेगी । जमीन की हकीकत और जमीन के हालात के बारे में वह सोच सकेंगे और आगे बढ़ पाएंगे । नकवी का कहना है कि राहुल गांधी ने विरोधाभासी बयान दिया हैं । उन्होंने खुद हा है कि हम भाजपा से लड़ने के लिए उपनिषद और भगवतगीता पढ़ रहे हैं । यानी कि उनको इस बात का अहसास है कि भाजपा राष्ट्रवादी रास्ते पर ही चल रही हैं और उस रास्ते पर चलने के लिए जो चीजें हमको प्रेरणा देती है हमको करनी पड़ेगी । राहुल गांधी ने भाजपा पर देश में एक विचारधारा थोपने का आरोप लगाया हैं । इस पर केन्द्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि देश मंे राष्ट्रवाद के विचार और देश की तरक्की का विचार लागू है । साथ ही सम्मान और स्वाभिमान का विचार और मजबूत हुआ हैं । इस विचार में किसी को विरोधभास कहां हो सकता हैं । मुझे तो बहुत खुशी हो रही है । नकवी ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि मोदी जी की सरकार बनने के बाद ३ साल में राहुल गांधी को यह तो समझ मंे आया कि गीता और उपनिषद पढ़ना पड़ेगा, तभी इस देश को समझ पाएंगे और तभी वह मानवता को समझेंगे । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने ज्ञान की चिंता करनी चाहिए, उसके बाद उनके पास जो ज्ञान है तो कहीं ना कही वहीं उनको अज्ञानता के रास्ते पर लेकर जा रहा हैं ।

Related posts

वित्त मंत्री सीतारमण ने दिया रीपो रेट में कटौती का संकेत

aapnugujarat

૨૧ વર્ષમાં કિંગફિશર સહિત ૧૨ એરલાઈન્સ બંધ થઇ ગઇ : રિપોર્ટ

aapnugujarat

મ.પ્રદેશમાં ભાજપે ૫૩ બળવાખોર નેતાઓને હાંકી કાઢ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1