कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार की निंदा से भरी १६ पेज की एक पुस्तिका में ऐसी गलती कर बैठी कि अब माफी मांगनी पड़ रही हैं । पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को लखनऊ में मोदी सरकार की तीन साल की विफलताओं को लेकर एक प्रेस कांफ्रेस बुलाई थी जिसमें एक बुकलेट जारी की । बुकलेट की खास बात यह रही कि इसमें जिस नक्शे को छापा गया उसमें जम्मू कश्मीर को भारत अधिकृत कश्मीर के तौर पर दिखाया गया हैं । सत्ताधारी भाजपा ने इसकी कड़ी आलोचना की हैं । कांग्रेस ने इसे बड़ी गलती३ मानते हुए माफी मांगी और स्वीकार किया कि यह सुनिश्चित करना उसकी जिम्मेदारी थी कि ऐसा नक्शा जारी नहीं हो । कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि यह मुद्रण की गलती है लेकिन यह भी स्वीकार किया कि यह उनकी पार्टी की जिम्मेदारी थी कि यह सुनिश्चित करे कि ऐसी गलती नहीं हो । उन्होंने कहा कि हम इसके लिए माफी मांगते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि एसी गलती दोबारा नहीं हो । उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि २८ मार्च २०१४ को उसने अपनी वेबसाइट पर ऐसा ही नक्शा दिखाया था । उन्होंने दावा किया कि उसी वर्ष सितम्बर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में चीन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान एक नक्शा जारी किया गया था जिसमें अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया था । उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच अंतर यह है कि हम अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं लेकिन वे नहीं करते ।
આગળની પોસ્ટ