Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अब चीन ला रहा हैं अद्दश्य पटरियों पर चलने वाली ट्रेन

चीन जल्द ही एक ऐसी ट्रेन शुरु करने जा रहा हैं जो बिना पटरियों के ही सरपट दौड़ेगी । ये ट्रेन्स अद्दश्य पटरियों पर चलेंगी । चीन में वर्चुअल रेलवे ट्रैक पर चलने वाली इस नई तरह की ट्रेन की पहली झलक दिखाई गई ।चीन ने इस सेवा का नाम ऑटोनॉमस रैपिड ट्रांजिट (एआरटी) रखा हैं । २ जून को इसका पहली झलक दिखाई गई । यह ट्रेन ३० मीटर लंबी है और इसमें ऐसे सेंसर लगे हैं जो कि सड़क की लंबाई-चौड़ाई और विस्तार को खुद ही भांप लेंगे । इस सेंसर की मदद से ट्रेन बिना धातु की पटरियों के ही अपने रास्ते पर चल सकेगी । इस ट्रेन परियोजना पर काम कर रहे प्रमुख इंजिनियर फेग जियानहुआ के हवाले से इस बात की जानकारी दी । एआरटी की हर ट्रेन में ३०७ यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी । खबरों के मुताबिक जिस तरह बस सड़क पर आसानी से अपनी दिशा तय करती है, उससे भी कहीं ज्यादा आसानी से यह ट्रेन अपना रास्ता तय करेगी । इसकी अधिकत्तम रफ्तार ७० किलोमीटर प्रति घंटा है । एआरटी के पीछे इस्तेमाल की गई तकनीक चीन के रेलमेकर सीआरसीसी जिजो लोकोमोटिव ने विकसित की हैं । यही कंपनी चीन की तेज- रफ्तार रेलवे के पाट्‌र्स भी डिजाइन करती हैं । जानकारी के मुताबिक यह कंपनी २०१३ से ही एआरटी को विकसित करने की कोशिश कर रही थी । उम्मीद की जा रही है कि २०१८ तक इस पूरी तरह से शुरु कर दिया जाएगा । इस ट्रेन मंे बाकी ट्रेन्स की तरह स्टील के पहिये नहीं, बल्कि रबर के पहिये लगे हैं । इसके निर्माताओं का कहना है कि एआरटी को बनाने की तकनीक मेट्रो ट्रेन से ज्यादा सस्ती पड़ती हैं । जेरार्ड के मुताबिक उन्होंने बरो मार्केट तक आतंकियों का पीछा किया । आतंकी यहां बाजार में पहुंचकर अंधाधुंध लोगों पर वार कर रहे थे । जेरार्ड के अनुसार वह लोगों को खीचकर आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी दे रहे थे ।

Related posts

પાકિસ્તાનમાં ઈમરાન શરિયા મુજબ શિક્ષણ પધ્ધતિ લાગુ કરશે

editor

UK is “steadfast friend” of India, new PM will ensure strengthening bilateral relations : Amber Rudd

aapnugujarat

Acting US Defense Secretary Patrick Shanahan on visit to Indonesia

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1