Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

सट्टेबाजों के लिए २०१९ बंपर साल रहेगा : रिपोर्ट

शर्त हम में से सभी ने कभी न कभी जिंदगी में किसी मौके पर शर्त जरूर लगाई होगी । कभी विराट कोहली की सेंचुरी पर १० या ५० रूपये की छोटी शर्त या फिर चुनाव में किसी पार्टी की सीटों पर शर्त । शर्त या सट्टेबाजी भारत में पूरी तरह प्रतिबंधित है, लेकिन यह दुनिया के पसंदीदा इनडोर गेम में से एक है । सट्टा लगाने वाले किसी भी बात पर सट्टा लगाने का मौका नहीं छोडते । खेल, बिझनस, राजनीति, यहां तक कि गांधी परिवार की अगली पीढी चुनावों में चुनाव प्रचार करेगी इस पर भी कुछ लोग सट्टा लगाते हैं । साल २०१९ ऐसे ही कुछ सट्टेबाजों के लिए बंपर इयर की तरह आया है । आईपीएल और लोकसभा चुनाव जहां सभी चल रहे हैं, वहीं क्रिकेट वर्ल्डकप भी इसी साल होना है । खबरों में दावा किया गया है कि २०१९ के आम चुनाव पर करीब दो लाख करोड रुपये का सट्टा लग चुका है, जो २०१४ के चुनाव के मुकाबले दोगुना है । क्योंकि सट्टा ेक अनियमित बाजार है, ऐसे में रकम के आंकडे का सही सही अंदाजा लगाना मुश्किल है । दिल्ली के एक सट्टेबाज ने बताया यह कोई ऐसा काम नहीं है, जिसमें कोई व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करे और सरकार को बताए किए उसने कितने का सट्टा लगाया है । उसने कहा कि दो लाख करोड का सट्टा लगाने का आंकडा सही हो सकता है, लेकिन इसका शत-प्रतिशत दावा नहीं किया जा सकता है । इस सटोरिए ने बताया कि दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल अभी चल रहा है, उसके बाद भी चुनाव पर सबसे ज्यादा सट्टा खेला जा रहा है । यूपी में काम करने वाले एक सटोरिए ने बताया ऐसा नहीं है कि क्रिकेट पर सट्टे का धंधा चौपट हो गया है, लेकिन इस बार चुनाव पर ज्यादा लोग

Related posts

लोग किसके साथ है चुनाव से मालूम हो जाएगा : जेटली

aapnugujarat

अब दिल्ली के किसानो से सीधे संवाद करेंगे केजरीवाल

aapnugujarat

कृषि कानून को लेकर राहुल का तंज : ‘किसानों ने मांगी मंडी, पीएम ने थमा दी भयानक मंदी’

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1