Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कनाडा भेजने की लालच देकर १२.५० लाख की धोखाधड़ी

शहर के वस्त्रापुर क्षेत्र में रहते एक बेकार युवक को कनाडा वर्क परमिट पर ले जाने का सपना बताकर १२.५० लाख रुपये वसूल कर लेने पर पिता-बेटा सहित तीन लोगों के विरूद्ध में वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है । कनाडा ले जाने के बहाने युवक से तीन लोगों ने अलग-अलग समय में रुपये वसूल किए गए । विदेश जाने के इच्छुक युवकों और लोगों के लिए ऐसे लोगों से सावधान रहने की जैसी घटना है । वस्त्रापुर क्षेत्र में स्थित बालाजी अपार्टमेंट में रहते विमल सूर्यकांतभाई पटेल ने वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के विरूद्ध धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराने पर अब पुलिस ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है । शिकायत में लगाये गये आरोप के अनुसार, विमल पटेल वर्ष २०१८ में यूपी के वृंदावन में रहती उनकी बहन वर्षाबहन को मिलने के लिए गये थे । वर्षाबहन के घर गौरव और पिता अनिलभाई किराये से रहते थे और विदेश में वर्क परमिट और वीजा दिलाने का कामकाज करते थे । विमलभाई का सिरामिक का धंधा बंद हो जाने से वह बेकार थे, जिसकी वजह से उन्होंने विदेश में वर्क परमिट पर जाने का प्लान बनाया था और गौरव तथा अनिलभाई से मिले थे । दोनों लोगों ने चार महीने में वीजा दिलाने का कहकर विमलभाई को विश्वास में ले लिया था । विमलभाई ने कनाडा जाने के लिए सभी दस्तावेज अनिलभाई और गौरव को दिया था । कनाडा के लिए फाइल का काम उज्जवलभाई करते होने से गौरव ने उनका परिचय विमलभाई के साथ कराया था । विमलभाई ने अलग-अलग समय पर १२.५० लाख रुपये गौरव, अनिलभाई तथा उज्जवल को दिया था । कनाडा की फाइल तैयार नहीं होने पर विमलभाई ने रुपये वापस मांगा था, हालांकि उन्होंने देने का इन्कार कर देने से गत दिन वस्त्रापुर पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के विरूद्ध में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है । गौरव और अनिलभाई तथा उज्जवल महाराष्ट्र के निवासी है ।

Related posts

મતદાનની વધેલી ટકાવારીથી કોંગ્રેસને ફાયદો : મનિષ દોશી

aapnugujarat

भद्र किले पर ध्वज वंदन कराया जाएगा, अतिक्रमण हटाने सूचना

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદી માતાને મળ્યાં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1