Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भद्र किले पर ध्वज वंदन कराया जाएगा, अतिक्रमण हटाने सूचना

आगामी १५ अगस्त और मंगलवार के दिन शहर के कोट इलाके में स्थित भद्र के किले में शहर के मेयर गौतम शाह द्वारा सुबह १० बजे ध्वज वंदन किया जाएगा । इशसे पहले इस इलाके में १० बैठते करीब २२०० फेरिये और पाथरणेवालों को हटाकर कार्यक्रम संबंधित सभी कार्य की तैयारियां पूरी करने म्युनिसिपल तंत्र को आदेश दिया गया हैं । मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में गत ८ जुलाई के दिन युनेस्को द्वारा वैश्विक हेरिटेज सिटी का दरज्जा देने के बाद पहली बार मेयर गौतम शाह द्वारा १५ अगस्त मंगलवार के दिन भद्र किले में ध्वज वंदन किया जाएगा । इस दौरान यह कार्यक्रम को ध्यान में रखकर मेइन स्टेज, ध्वज, स्टेज, सलामी स्टेज, ध्वज स्टेज, परेड़ एरिया, वीआईपी सीटींग स्टेज वगैरह तैयार करने के लिए आदेश दिया गया हैं । इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैं । परेड़ के रुट पर विशेष कलर की कारपेट बिछाई जाएगी । इसके साथ ही जिस जगह पर ध्वज वंदन का कार्यक्रम रखा गया हैं । उसके आसपास पे एन्ड यूज टोयलेट की साफ-सफाई कर रंगोरंगान या व्हाइटवोश कराने के लिए आदेश दिया गया हैं । इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने का कार्य मध्यजोन में डेप्युटी एस्टेट ओफिसर रमेश देसाई को सौंपी गई हैं । वाहन पार्किग की व्यवस्था भी तैयार की जाएगी । साथ ही इस जगह कलक्टर ओेफिस में से राष्ट्रभक्ति के गीतों की सीडी प्राप्त कर सुबह से ही राष्ट्रभक्ति गीत बजाए जाएगे । यह कार्यक्रम में बच्चे बड़ी संख्या में हिस्सा ले इशके लिए एएमटीएस बसों की व्यवस्था करने तंत्र को खास सूचना दी गई हैं ।

Related posts

ઈન્ડિયન લાયન્સ ગાંધીનગર દ્વારા માસ્ક વિતરણ કાર્યક્રમ યોજાયો

editor

કમલમ ખાતે ભાજપ અનુ.જાતિ. મોર્ચાની આગામી કાર્યક્રમોની ચર્ચા માટે બેઠક

editor

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ६४वें राष्ट्रीय अधिवेशन स्थान का भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1