Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर में स्थित १.२५ लाख बिजली के खंभे नये रूप में देखने को मिलेगा : एलईडी लगेगी

अहमदाबाद शहर के छह जोन में सभी मिलाकर कुल १.२५ बिजली खंभे कार्यरत है । यह सभी खंभे को नये रूप में बदलने की म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के इलेक्ट्रिक विभाग द्वारा कार्यवाही शुरू की गई है । फिलहाल में म्युनिसिपल प्रशासन को हर महीने यह बिजली खंभे के बिल के तहत दो करोड़ रुपये चुकाने पड रहे है जिसके सामने सभी खंभे पर एलईडी लगाने के बाद यह बिल की रकम में बड़ी राहत मिलेगी यह विश्वास म्युनिसिपल अधिकारी द्वारा व्यक्त किया गया है इस बारे में जानकारी यह है कि, अहमदाबाद शहर के सभी क्षेत्रों में मिलाकर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा १.२५ लाख बिजली खंभे द्वारा बिजली सप्लाई आपूर्ति करायी जा रही है जिसका बिल के तहत म्युनिसिपल तिजोरी पर हर महीने दो करोड़ रुपये का बोझ पड रहा है । म्युनिसिपल के डेप्युटी चीफ इंजीनियर दीपक सुथार ने एक बातचीत में कहा है कि, शहर के सभी पोल को नया रूप दिया जा रहा है । अहमदाबाद में जहां भी सोडियम लाइट लगायी गई है कि बड़ी टयुबलाइट है यह सभी को क्रमशः बदलकर इसके स्थान पर एलईडी लगाने की शुरूआत प्रशासन की तरफ से की गई है ।ऐसा करने से म्युनिसिपल के बिजली बिल से बड़ी राहत मिलेगी । यहां उल्लेखनीय है कि, अहमदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वर्ष-१९८१ में पूर्व मेयर रफीयुद्दीन शेख द्वारा सोडियम लाइट लगाने के प्रोजेक्ट का प्रारंभ कराया गया था इसके बाद सबसे पहले शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित बिजली पोल की रिपेरिंग का प्रारंभ किया गया है । म्युनिसिपल अधिकारी के बताये अनुसार बिजली पोल पर से पुरानी लाइट हटा ली जायेगी यह सभी लाइट म्युनिसिपल द्वारा कार्यरत ऐसा स्लम अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थित चाली और झोपडपट्टियों में लगायी जायेगी ।

Related posts

૩૬ શહેરોમાં આજથી રાત્રિ કફ્ર્યૂ ૯થી સવારના ૬ રહેશે : મુખ્યમંત્રી

editor

ડભોઈના ૮૦૦ વર્ષ જૂના બદ્રીનારાયણ મંદિરના શિખરે સુવર્ણ કળશ બિરાજમાન

editor

સુરતમાં પત્નીએ કરી પતિની હત્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1