Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राखी का त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया गया

समग्र भारत में भी परंपरागत तरीके से राखी का त्यौहार मनाया गया था । सुबह से ही राखी के पर्व का दौर शुरू हो गया था । पिछले कई दिनों से राखी पर्व को लेकर राखी की खरीदी का माहौल था । आज भी सुबह में खरीदी का माहौल देखने को मिला था । पुलिस कर्मचारियों को राखी बांधने का पर्व भी हाल में आयोजित हुआ था । लाखों भाई-बहनों को राखी पर्व को आज परंपरागत तरीके से मनाया गया था । अलग-अलग पुलिस स्टेशनों और ट्राफिक जंकशनों में विभिन्न शहर की संस्थाओं द्वारा और स्कूलों द्वारा गत दिन इसे मनाया गया था । दूसरी तरफ आज सुबह से ही राखी पर्व को मनाया गया था । प्रातःकाल सुबह से ही लोग उठ गये थे । मीठाई और राखी की बडी दुकानों पर विशेष भीड़ देखने को मिली थी । परंपरागत तरीके से बहनों ने अपने भाई के घर पर पहुंचकर राखी पर्व को मनाया । आज शहरभर में करोड़ों रुपये की मीठाई और फरसाण की बिक्री की गई थी । मीठाई और राखी की दुकान सजायी गई थी । फिलहाल के समय में अलग-अलग गिफ्ट बहनों को देने का क्रेज रहा है जिसमें ड्रायफ्रूट, मोबाइल और अन्य कींमती चीज शामिल है । मीठाई के भाव में भारी वृद्धि त्यौहार को ध्यान में लेकर किया गया था लेकिन आज त्यौहार के दिन लोगों ने महंगाई की चिंता किए बिना उत्साहपूर्वक खरीदी की थी । छोटे बच्चों का छोटाभीम, डोरेमोन और अन्य कार्टून पात्रों की राखी का वर्चस्व रहा था ।

Related posts

પાટણમાં દલિત યુવકનો અંગૂઠો કાપી નાખવાના કેસમાં બે શખસોની ધરપકડ

aapnugujarat

અમિત ભટનાગર સહિત ૩ સામે બિનજામીનપાત્ર વોરંટ

aapnugujarat

 CM’s fruitful meeting with delegation of Japan’s External Trade Organization (JETRO)

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1