Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

लोग किसके साथ है चुनाव से मालूम हो जाएगा : जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी और जीएसटी पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे विपक्ष पर हमला बोल दिया है । अमेरिकी दौरे पर गए वित्त मंत्री ने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनावो के रिजल्ट आने दीजिए, पता चल जाएगा लोग किसके साथ है । अरुण जेटली ने युपी विधानसभा चुनावो का हवाला देते हुए यह बात कही है । वित्त मंत्री ने कहा कि युपी चुनावो में क्या हुआ सबने देखा । दरअसल नोटबंदी के बाद हुए युपी चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था । तब बीजेपी ने कहा था कि लोगो ने नोटंबदी के फैसले को हाथोहाथ लिया है । अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान जेटली ने वोशिंगटन में अमेरिका भारत रणनीतिक एवं साझेदार मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया है । वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी, नोटबंदी जैसे फैसलो के लिए साहस की जरुरत होती है । अरुण जेटली ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत के इन बोल्ड फैसलो की तारीफ की जारी है । वित्त मंत्री ने कहा की पुरी दुनिया की इकोनमी ३ सालो से स्लोडाउन का शिकार है, इस दौरान भारत की अर्थव्यवस्था तरक्की पर रही । उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इसी मौके का फायदा उठाकर संरचनात्मक सुधारो को अंजाम दिया । अरुण जेटली ने कांग्रेस समते विपक्षी दलो पर भी निशाना साधा है । वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासित सारे प्रदेशो के वित्त मंत्रीयो ने जीएसटी का समर्थन दिया, लेकिन पार्टी ने अवसरवादी राजनीति के तहत इसका विरोधी किया ।

Related posts

मायावती ने वक्त से पहले लोकसभा चुनाव की आशंका जताई

aapnugujarat

રાફેલ ડિલ : સીબીઆઈ તપાસ ઉપર સુપ્રીમનો ચુકાદો અનામત

aapnugujarat

वेंकैया नायडू ने देश के १३वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1