दिल्ली नगर निगम चुनाव में बडी बार झेलने वाली आम आदमी पार्टी में मंथन का दौर खत्म हो गया है । बुथ लेवल पर कार्यकर्ताओ से जुडने के लिए अरविंद केजरीवाल खुद कमान संभाल रहे है । २५ मई के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लैंड पुलिंग को लेकर बाहरी दिल्ली के किसानो से सीधी बात करने जा रहे है । आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय ने बताया कि १५ जुन के बाद पुरी दिल्ली की विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । सीएम अरविंद केजरीवाल हर विधानसभा सम्मेलन में शिरकत करेंगे । इसके अलावा लैड पुलिग पोलिसी को लेकर २५ मई के बाद मटियाला, नजफगढ, नरेला, बवाना, बादली, किराडी में सीएम अरविंद केजरीवाल किसानो से सीधी बात करते नजर आएंगे । किसानो के साथ संवाद का मकसद लैड पुलिग से जुडी जानकारियो पर चर्चा के अलावा बाहरी दिल्ली में कमजोर हो रहे पार्टी के नेतृत्व को मजबुत करना भी है । इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओ को व्हाट्सऐप पर जुडने के अलावा हर महीने की १० तारीख को विद्यायको के साथ भोजन करने की सलाह भी दी है । साथ ही केजरीवाल ने महीने में एक बार गुगल हैगआउट के जरिए देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओ से बातचीत करने का ऐलान भी किया था । गोपाल राय ने एक प्रेस कोन्फ्रेस के दौरान बताया कि दिल्ली में ३ हजार ७०० पोलिग स्टेशन है, इनमें से पार्टी ३ हजार मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति कर चुकी है और बाकी ७०० का लक्ष्य जल्द पुरा होगा । बाबरपुर में १३९ नंबर बुथ की जिम्मेदारी मैने खुद ली है ।
પાછલી પોસ્ટ