Aapnu Gujarat
મનોરંજન

बदलापुर की सीकवल फिल्म बनाने की तैयारी

वरुण धवन की साल २०१५ में आई सुपरहिट फिल्म बदलापुर ने उन्हें एक सीरियल ऐक्टर के तौर पर बोलिवुड में स्थापित किया था । अब तक ऐसा कहा जाता है कि बदलापुर में वरुण धवन ने अब तक की सबसे बेहतरीन ऐक्टिंग की थी । अब खबर ऐसी आ रही है कि बदलापुर के सीक्वल की तैयारी की जा रही है । जब इस बारे में फिल्म के प्रड्युसर दिनेश विजन से पुछा गया तो उन्होंने कहा, मैं बदलापुर के सीक्वल पर काम कर रहा हूं और इसका डायरेक्शन भी श्रीराम राघवन ही रहेंगे । मैं इस फिल्म को जल्द से जल्द शुरु करना चाहता हूं ।
हालांकि श्रीराम राघवन अभी भी फिल्म की कहानी पर काम कर रहे है लेकिन इस बार फिल्म में लीड रोल एक हीरोइन करेगी यानी इस बार बदलापुर-२ में बदला हीरो नही बल्कि हीरोइन लेगी । बैसे, अब बोलिवुड में ऐसी कई अच्छी अदाकाराएं है जो ऐसे रोल को परफेक्शन के साथ निभा सकती है । अब फिल्म के प्रड्युसर डायरेक्टर के लिए यह चुनाव करना भी काफी कठिन होगा कि किस नायिका को चुनें जो परफेक्शन के साथ इस रोल के साथ न्याय कर सके । हांलाकि ऐसी चर्चाए भी सुनने में आई है कि बदलापुर २ में दीपिका पादुकोण भी होगी । फिलहाल दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म पह्मावती की शूंटिग में बिजी हैं जिसके बाद वह विशाल भारद्धाज की अगली फिल्म की शूंटिग शुरु करेगी जो रहीमा खान उर्फ सपना दीदी की जिंदगी पर आधारित है ।

Related posts

મીટુ : હિરાની સામે આક્ષેપ થતાં મુન્નાભાઈ-૩ અટકી

aapnugujarat

‘શમશેરા’ મારો ડ્રીમ પ્રોજેક્ટ છે, : વાણી કપૂર

aapnugujarat

‘તેઝાબ’ની ઓફિશિયલ રીમેક બનશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1