Aapnu Gujarat
મનોરંજન

अक्षय छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार हुए

बॉलिवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं । वह एक समय में कॉमिडी के बेस्ट शो रहे स्टार के लाफ्टर शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के अगले सीजन में जज की भूमिका निभाने जा रहे हैं । मीडिया में आई रिपोर्टस के अनुसार इस शो में अक्षय मुख्य जज होंगे जबकि उनके साथ ३ और लोग मेंटर की भूमिका में होंगे । सूत्रो के हवाले से कहा यह भी जा रहा है कि इस शो में अक्षय कुमार को बाॆस ऑफ काॆमिडी के नाम से बुलाया जाएगा । ऐसा करके निर्माता अक्षय की लोकप्रियता को भुनाना चाहते हैं । शो में होस्ट के रूप में किसी फीमेल को लेने की बात चल रही है । खबरों के अनुसार एली अवराम होस्ट के लिए निर्माताओं की पहली पसंद हैं । अगर सब कुछ ठीक रहा तो एली जल्द ही आपको इस शो के होस्ट रूप में नजर आ सकती है । आपको बता दे कि इसी शो की वजह से कपिल शर्मा, भारती सिंह जैसे कमीडियन कॉमिडी की दुनिया में काफी नाम कमा चुके हैं । इससे पहेल इस शो में जज की भूमिका में नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन नजर आ चुके हैं ।

Related posts

हॉट दिखने के लिए छोड़ा मां के हाथ का खाना : साकिब सलीम

aapnugujarat

KBC પછી બચ્ચન એકદમ બદલાઈ ગયા : અંજન શ્રીવાસ્તવ

aapnugujarat

છ વર્ષની વયે જાતીય સતામણીનો ભોગ બન્યાનો કંગનાએ કર્યો ખુલાસો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1