Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

३६,००० करोड़ की लागत से बनेगा गंगा एक्सप्रेसवे : योगी

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रयागराज में चल रहे कुंभ के दौरान कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला किया है । योगी कैबिनेट ने ६०० किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे बनाने के फैसले पर मुहर लगाई है । सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यह दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा । कैबिनेट मीटिंग में सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’ को प्रदेश में टैक्स फ्री करने पर भी मुहर लगी । इसके साथ ही सीएम योगी ने अयोध्या मामले मेें केंद्र सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दी गई अर्जी का स्वागत किया है । कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज के बुनियादी ढांचे के लिए कुछ नहीं किया गया । उनकी सरकार ने अब प्रयागराज को पश्चिमी यूपी से जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे बनाने का फैसला लिया है। यह गंगा एक्सप्रेस वे ६०० किलोमीटर लंबा होगा । मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, रायबरेली और प्रतापगढ़ होते हुए गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयागराज तक जाएगा । इसको बनाने में यूपी सरकार तकरीबन ३६ हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी ।
योगी ने कहा, ‘यह यूपी कैबिनेट की पहली बैठक रही जो राजधानी लखनऊ के बाहर हुई। हमने प्रयागराज कुंभ को सकारात्मक ढंग से बतौर यूनिक इवेंट के रूप में दुनिया के सामने रखा । पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा पूजा के माध्यम से आयोजन प्रारंभ किया। दुनिया के ७० देशों की राष्ट्रध्वज यहां लहरा रही है । नमामि गंगे परियोजना का परिश्रम अविरल गंगा के रूप में दिख रहा है। पिछले कुंभ में मॉरिशस के पीएम ने गंदगी देख कर आचमन तक नहीं किया था, जबकि इस बार पीएम पीके जुगनाथ स्नान करके गए हैं । सबसे लंबा एक्सप्रेसवे पर सीएम ने कहा कि कैबिनेट ने वेस्ट यूपी से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे बनाने को सहमति दी है। मेरठ से अमरोहा, बदायूं से प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज तक यह एक्सप्रेसवे बनेगा। इस पर ३६ हजार करोड़ रुपये खर्च होगा ।

Related posts

असम में बाढ़ से हाल विकराल

editor

આરબીઆઈએ કંપનીઓ પાસે વિદેશી રોકાણની જાણકારી માંગી

aapnugujarat

ઉત્તરી ક્ષેત્રમાં ચીનની હાજરીથી વાકેફ છીએ : Rajnath Singh

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1