Aapnu Gujarat
ગુજરાત

भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ पोस्टर लगने से खलबली : म्युनिसिपल के आसीटन्ट कमिश्नर पर लगे आरोप

म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के दक्षिण जोन के आसिटन्ट म्युनिसिपल कमिश्नर के तौर पर जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारी के कथित भ्रष्टाचार के आरोप के साथ शहर के सीटीएम इलाके में पोस्टर लगने पर म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के इतिहास में पहलीबार इस तरह कोई उच्च अधिकारी के खिलाफ करते हुए लगे पोस्टर मामले में भारी चर्चा शुरु हो गई हैं । इसके साथ ही सभी उच्च अधिकारियों द्वारा इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई हैं । मिली जानकारी के अनुसार म्युनिसिपल कोर्पोरेशन में सबसे अधिक भ्रष्टाचार एस्टेट और टाउन प्लानिंग विभाग में चल रहा हैं । इस स्थिति के बीच शहर के सीटीएम इलाके मे दक्षिण जोन में आसीसटन्ट म्युनिसिपल कमिश्नर पराग शाह के गैरकानूनी बांधकाम बचाने की बात करते हुए पोस्टर लगाए जाने पर अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के इतिहास में सबसे पहली बार ऐसे सार्वजनिक रास्ते पर किसी उच्च अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के पोस्टर लगे हैं । जिसके कारण कोर्पोरेशन में खलबली मची हैं । यह पोस्टर में पराग शाह के खिलाप भ्रष्टाचार के आरोप में जो पांच मंजिला गैरकानूनी निर्माणकार्य बचाना हो तो पांच लाख रुपये, टेक्सटाइल इन्डस्ट्रीज के निर्माणकार्य को बचाने के लिए तीन लाख रुपये, बीयू परमिशन प्राप्त करने के लिए अलग अलग भाव, गैरकानूनी बांधकाम सील नहीं करना हैं तो गिफ्ट दे तो भी चले ऐसे आरोपों के साथ पोस्टर लगाया गया हैं । गरीब या मध्यम वर्ग के लोगों का निर्माणकार्य तोड़कर पब्लिसिटी कराने दौड़ते म्युनिसिपल के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप के पोस्टर लगने पर म्युनिसिपल अधिकारियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं ।

Related posts

भारी तबाही से हाईकोर्ट सहित सभी कोर्ट में काम ठप

aapnugujarat

વડોદરામાં હવે જગ્યા નહીં હોય તો લોકો ઢોર નહીં રાખી શકે

aapnugujarat

Hare Krishna Mandir, Bhadaj’s 4th annual PATOTSAV FESTIVAL – Day 3

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1