Aapnu Gujarat
રમતગમત

मेरे बच्चों को उनकी काबिलियत पर परखा जाएःसचिन

तेंडुलकर उपनाम अपने आप में एक बडी जिम्मेदारी भी हैं । महानगर क्रिकेटर सचिन इस बात से वाकिफ हैं । तभी तो वह कहते हैं कि उनके बच्चों अर्जुन और सारा को उनकी उपलब्धियों के आधार पर परखना ठीक नहीं हैं । दुनिया के महानतम क्रिकेट खिलाडियों में शुमार तेंडुलकर का कहना है कि जब वह पांच साल के थे तब उनकी बहन ने उन्हें बैट गिफ्ट किया था और तभी से उन्हें क्रिकेट से प्यार हो गया था । सचिन ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा उनका हौसला बढाया । सचिन ने एक इन्टरव्यू में कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चों को उनकी काबिलियत से परखा जाए । मुझे अपनी बात कहने और अपने सपने पुरे करने का पूरा अधिकार था । ऐसा ही मैं अपने बच्चों के लिए चाहता हूं । यह कहना ठीक नहीं है कि मेरे बेटे को क्रिकेट खेलना है और मेरी बेटी को कुछ कहना है..उनकी अपनी जिंदगी है । में लोगों से उम्मीद करता हूं कि वे उन्हें खुद को व्यक्त करने की आजादी देंगे । सचिन अपनी कामयाबी का बडा श्रेय अपने पिता रमेश तेंडुलकर को देते हैं । उन्होंने कहा कि मेरे पिता प्रफेसर थे लेकिन उन्होंने कभी मुझ पर दबाव नहीं डाला । मुझे अपना मन का काम करने की आजादी थी । सचिन की जिंदगी पर बनी बायॉपिक सचिन अ बिलियन ड्रीम्स शुक्रवार को रिलीज हो रही है । ब्रिटिश फिल्म निर्माता जेम्स इस्किन द्वारा निर्देशित और भागचंदानी द्वारा बनाई गई फिल्म फैंस को उनकी जिंदगी के अलावा क्रिकेट के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों पर भी रोशनी डालती है । सचिन का कहना है कि सबसे पहले परिवार होता है क्योंकि उनके अभिभावकों, दो भाइयों, बहन और पत्नी ने उनके केरियर में बडी भूमिका निभाई हैं ।

Related posts

स्मिथ को आउट करने के लिए सही जगह पर गेंद को रखना होगा : मिसबाह

aapnugujarat

બીજી વનડે : ન્યુઝીલેન્ડ પર ઇંગ્લેન્ડનો છ વિકેટે વિજય

aapnugujarat

Azharuddin wants Ravindra Jadeja’s inclusion in team for World Cup 2019 semi-finals

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1