Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राफेल डील पर रक्षा मंत्री ने जवाब नहीं दिया : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का राफेल डील को लेकर सरकार पर फिर एक बार हमला बोला । राहुल ने कहा कि संसद में रक्षा मंत्री ने राफेल डील को लेकर बिल्कुल झूठ बोला । कांग्रेस अध्यक्ष ने चिर-परिचित चौकीदार कॉमेंट किया और कहा कि पीएम मुझसे बहस के लिए तैयार नहीं हैं । सारा देश समझ गया है कि चौकीदार ने चोरी की है । रक्षामंत्री ने संसद में आज दिए बयान में एचएएल को सरकार की तरफ से १ लाख करोड़ रुपये देने की बात कही है ।
कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्मला सीतारमण के सामान्य परिवेश से आनेवाले बयान पर भी हमला बोला । उन्होंने कहा, संसद में कहा था १ लाख करोड़ रुपए एचएएल सरकार ने दिए । उन्होंने कहा २६,५७० करोड़ रुपए एचएएल को दिए । निर्मला सीतारमण ने डायरेक्ट झूठ बोला । उन्होंने टेक्निकल प्रॉसेस बोला, इसका मतलब पैसा देना नहीं होता है ।राफेल डील में घोटाला के मेरे सवाल के जवाब में उन्होंने काफी ड्रामा किया, लेकिन हां या ना में मेरे सवाल का जवाब नहीं दे सकी । वह बताएं कि इस डील पर डिफेंस मिनिस्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों ने सवाल उठाए थे या नहीं, वह हां या ना में जवाब दें । इसके जवाब में उन्होंने मैं मिडिल क्लास से हूं कहा और इसमें भी झूठ बोला । रक्षा मंत्री ने लोकसभा में मंत्रालय के प्रवक्ता की तरह बोला । एचएएल के बजट पर दिए रक्षा मंत्री के बयान पर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाए । उन्होंने कहा, आज भी एचएएल को बजट देने के मामले में रक्षा मंत्री ने लोकसभा में झूठ बोला, एचएएल को केवल २६ हजार करोड़ रुपए दिए गए । आज ही रक्षा मंत्री ने एचएएल को १ लाख करोड़ देने की बात कही । उन्होने बताया कि ७३,००० करोड़ रुपये मूल्य के ऑर्डर अभी पाइपलाइन में हैं और २६,५७०.८० करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पहले ही साइन किए जा चुके हैं । आज ही राहुल गांधी ने ट्‌वीट कर एचएएल में सैलरी संकट का मुद्दा उठाया था । कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम ने अपने दोस्त अनिल अंबानी की सहायता करने के लिए यह डील की ।

Related posts

બિહારમાં જાનૈયા ભરેલી બસ ખાડામાં ખાબકતાં આઠનાં મોત : ૩૬ને ઈજા

aapnugujarat

અટકળના દોર વચ્ચે આખરે નવી પાર્ટીની નારાયણ રાણેની ઘોષણા

aapnugujarat

PMC बैंक मामला : दिल्ली हाईकोर्ट ने RBI को लगाई फटकार

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1