Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बिटकॉइन केस में और दो की गिरफ्तारी

राज्यभर में सनसनी मचाने वाले बिटकॉइन केस में सीआईडी क्राइम के अधिकारियों ने लंबे समय के बाद और दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है । बिटकॉइन केस की जांच में सामने आई जानकारियों के आधार पर सूरत सीआईडी क्राइम ने शिकायतकर्ता शैलेष भट्ट के साथी आरोपी जेके. राजपूत और हितेश जोटासन की गिरफ्तारी की गई थी । जांच एजेंसी ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उनको छह दिन के रिमांड लिया गया ।
उल्लेखनीय है कि, फरवरी-२०१८ से गुजरात सीआईडी क्राइम में दर्ज कराई गई बिटकॉइन की शिकायत में कई उलझन पैदा हुई थी, सबसे पहले सीआईडी में शिकायत करने वाले शैलेष भट्ट के विरूद्ध दूसरी शिकायत दर्ज कराई गई थी अब सूरत के हजारों लोगों को बिटकॉइन में निवेश कराकर फरार हो गये दिव्येश दरजी और धवल मावानी के विरूद्ध तीसरी शिकायत दर्ज कराई थी, इस तरह एक केस की शिकायतकर्ता दूसरे केस में आरोपी हो गया था । मई महीने में शैलेष भट्ट के विरूद्ध धवण मावाणी के पास से १५० करोड़ रुपये के बिटकॉइन लूट लेने की शिकायत दर्ज कराई थी । इस केस में शैलेष भट्ट के छह से ज्यादा साथियों की सीआईडी क्राइम ने गिरफ्तार किया है । गत दिन सूरत सीआईडी द्वारा शैलेष भट्ट के और दो साथी जेके. राजपूत और हितेश जोटासन को गिरफ्तार किया गया । यह दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके सीआईडी क्राइम ने छह दिन के रिमांड पर लिया गया । सीआईडी द्वारा रिमांड की मांग करते हुए कोर्ट को बताया है कि, यह आरोपियों और शैलेष भट्ट ने १५० करोड़ रुपये लूट लिए जिसमें राजपूत और हितेश से पांच करोड़ वसूल करना है । यह पूरे घोटाले में अन्य कौन-कौन आरोपी शामिल है और फरार चल रहे आरोपियों सहित की जानकारी गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से जानकारी लेने की है । जांच एजेंसी की पेशकश के बाद कोर्ट ने दोनों आरोपियों के छह दिन का रिमांड मंजूर किया ।

Related posts

મેલેરીયા મુક્ત ગુજરાત ૨૦૨૨ અંતર્ગત વિરમગામમાં બાઇક રેલી કાઢવામાં આવી

aapnugujarat

સફાઈમાં નિષ્ફળ કોન્ટ્રાકટરોને મ્યુનિ. તંત્ર દ્વારા લહાણી કરાઈ

aapnugujarat

પાકિસ્તાનની જેલમાં બધ કુલદીપ યાદવની બહેનને નોકરી આપવા હુકમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1