Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

महाराष्ट्र की आंगनवाड़ियों में हैं आठ लाख फर्जी लाभार्थी

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कहा है कि महाराष्ट्र में एक लाख से अधिक पंजीकृत आंगनवाड़ियों में कम से कम आठ लाख फर्जी लाभार्थियों का पता लगा है । मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन आंगनवाड़ियों में कुल ६१ लाख लाभार्थियों के नाम दर्ज हैं जिनमें से आठ लाख नाम फर्जी हैं ।
उन्होंने बताया, लाभार्थियों को आधार से जोड़ने के बाद फर्जी लाभार्थियों के बारे में पता चला । उन्होंने बताया कि प्रत्येक बच्चे के लिए प्रतिदिन भोजन के लिए मंत्रालय ४.८ रुपये और राज्य सरकार ३.२ रुपये देती है । देशभर में अनेक आंगनवाड़ियों में पंजीकृत फर्जी लाभार्थियों की पहचान करना और उन्हें हटाने का काम लगातार चल रहा है ।
गौरतलब है कि असम सरकार ने बच्चों के भौतिक सत्यापन के दौरान पाया कि १४ लाख फर्जी लाभार्थी हैं । इसके बाद ही यह प्रक्रिया शुरू की गई । उत्तर प्रदेश में १४ लाख फर्जी लाभार्थी पाए गए हैं । महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने खाद्य वितरण प्रणाली में अनेक खामियां होने की बात स्वीकार करते हुए सभी राज्य सरकारों से ऐसे बच्चों की संख्या सत्यापित करने को कहा है जिन्हें सही में भोजन की आवश्यकता है । इससे पहले सितंबर में गांधी ने कहा था कि विभिन्न आंगनवाड़ियों में पंजीकृत कम से कम एक करोड़ फर्जी लाभार्थियों की पहचान कर उनके नाम हटाए गए हैं ।

Related posts

ગમે તેટલા ગઠબંધન કરો, યુપીમાં ૭૨થી વધારે સીટ ભાજપ જ જીતશે : રાજનાથ સિંહ

aapnugujarat

પદ્માવતી ફિલ્મને વિવાદ જારી

aapnugujarat

લોકસભા ચૂંટણીમાં મોદી વિરુદ્ધ તમામ વચ્ચે ટક્કર : શાહ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1