Aapnu Gujarat
ગુજરાત

मौसी के घर गई किशोरी की ७वीं मंजिल से गिरने से मौत

सूरत के अडाजण क्षेत्र में अभिभावकों के लिए स्तब्ध करने वाली और एक सबक समान घटना सामने आई थी । जिसमें अडाजण के केदारधाम सोसाइटी में बिल्डिंग नंबर सी में रहते हितेन्द्रभाई चावडा की १२ वर्षीय पुत्री पलक अपनी मौसी के घर गई थी । सातवीं मंजिल में रहती मौसी के घर में गेलेरी में कबूतर उड़ाकर बेंच पर बैठी थी इस दौरान घबराहट में पैर फिसल जाने से नीचे गिर गई थी । जिसकी वजह से १२ वर्षीय पलक की मौत हो गई थी । इस घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । बच्चे कई बार खेलते -खेलते कई हरकत कर देते है इसका परिणाम कितना भयंकर आता है यह सूरत के अडाजण में हुई यह घटना से ख्याल आता है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अडाजण के केदारधाम सोसाइटी में बिल्डिंग नंबर सी में रहते हितेन्द्रभाई चावडा की १२ वर्षीय पुत्री पलक अपनी मौसी के घर गई थी । सातवीं मंजिल में रहती मौसी के घर में गेलेरी में कबूतर उड़ाकर बेंच पर बैठी थी इस दौरान घबराहट में पैर फिसल जाने से नीचे गिर गई थी । जिसकी वजह से १२ वर्षीय पलक की मौत हो गई थी । बेंच पर बैठी पलक को नीचे उतरने का कहने से डर की वजह से पैर फिसल गया और उसने अपनी जान गंवाई । दो बहनों में बड़ी मृतक पलक रेडियन्स स्कूल में कक्षा-५वीं में पढ़ाई करती थी । इस घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । इस दौरान केदारधाम सोसाइटी में रहती महिला ने बताया कि, शाम के समय हुई घटना में आवाज आया था । नीचे बच्ची गिर गई थी । जिसे अस्पताल ले गये थे । मालविया अस्पताल के डॉक्टरों ने इसे मृतक घोषित कर दिया । बाद में इसकी पोस्टमोर्टम की गई । स्थानीय पुलिस ने घटना मामले में जांच शुरू कर दी ।

Related posts

હાર્દિકના ઉપવાસ : વજન ૨૦ કિલો ઘટી ગયું

aapnugujarat

गुजरात गौरव महा-संपर्क अभियान की शुरुआत हुई

aapnugujarat

સ્ટેચ્યુ ઓફ યુનિટીનું ૮૦ કામ પૂર્ણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1