Aapnu Gujarat
ગુજરાત

हाटकेश्वर में लीकेज होने पर हजारों लीटर पानी की बर्बादी

शहर के पूर्व में स्थित हाटकेश्वर में चल रहे ओवरब्रिज के कार्य के समय जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा करते समय पानी की लाईन में लीकेज हुआ था जिसके कारण हजारों लीटर पानी की बरबादी हुई है । इसके साथ गटर लाईन तुट ने पर लोगों के आवासों में प्रदूषित पानी घुस गए है । मिली जानकारी के अऩुसार पूर्व में स्थित हाटकेश्वर में लगातार ट्राफिक की परेशानी नियंत्रित करने के लिए म्युनिसिपल तंत्र द्वारा इस जगह पर ओवरब्रिज बनाने का कार्य सौंपा गया है । आज हाटकेश्वर पुलिस चौकी के पास चल रहे कार्य के दौरान गड्ढा करने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल करने पर यह स्थल से जा रही म्युनिसिपल कोर्पोरेशन की पानी की मुख्य लाइन में लीकेज होने पर हजारों लीटर पानी की बरबादी हुई है । इस इलाके में स्थित हाउसिंग बोर्ड के रहीशों के शाम को जो पानी की आपूर्ति की जा रही है उस लाईन में लीकेज हुआ है । इसके साथ ही गटर लाईन मे भी लीकेज है । साथ ही टेलिफोन केबल को नुकसान होने पर टेलिफोन सेवा भी बंद हुई है । इस इलाकें में हाउसिंग बोर्ड में रहते लोगों के वहा प्रदूषित पानी आने की शिकायते तंत्र को मिल रही है । इस मामले में पूर्व जोन के एडिशनल सीटी इंजीनियर का संपर्क नहीं हो सका है । अहमदाबाद शहर में मेट्रो रेल के कारण अमराईवाडी इलाके में पिछले एक महीने में पानी की लाईन में पांच बार लीकेज हुआ है । जिसके कारण लाखो लीटर पानी की बरबादी हुई है । अमराईवाडी के बाद अब हाटकेश्वर में भी यह घटना होने पर तंत्र की लापरवाही सामने आई है ।

Related posts

સર્વાંગી વિકાસમાં ઇનોવેશન શક્તિ ખુબ જ મહત્વપૂર્ણ છે : રાષ્ટ્રપતિ

aapnugujarat

હવે મધુ શ્રીવાસ્તવની મીડિયા કર્મીઓને પણ ચેતવણી આપી

aapnugujarat

રાજ્યભરમાં કોરોનાના દર્દીઓ વધતા બેડ વધારાયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1