Aapnu Gujarat
Uncategorized

जामनगर को १० मिलियन लीटर अधिक पानी मिलेगा

राज्य में अछतग्रस्त इलाकों की समीक्षा करने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के मार्गदर्शन के तहत भूपेन्द्रसिंह चूडासमा की अध्यक्षता में और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में खास तौर पर राज्य में पीने के पानी की आवश्यकता अनुसार पानी उपलब्ध कराने के मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है । राज्य में ५४ तहसील के कुल ३०८ गाम में टेन्कर द्वारा १०५३ चक्कर काटकर पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है । फिर भी जिन इलाकों में पानी की अधिक आवश्यकता की रिपोर्ट मिलने पर तत्काल स्तर पर पीने के पानी के लिए व्यवस्था करने राज्य के जल आपूर्ति विभाग ने आयोजन किया है । जामनगर शहर को प्रतिदिन १० मिलियन लीटर अधिक पानी उपलब्ध कराने का आज की बैठक में निर्णय लिया गया है । जिसकी जानकारी भूपेन्द्रसिंह चुडासमा ने दी है । जल आपूर्ति मंत्री बाबूभाई बोखरिया, श्रम और रोजगार मंत्री दिलीप ठाकोर, वन राज्यमंत्री शब्दशरण तडवी तथा संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों की आज आयोजित बैठक में पशुओ के चारे के मुद्दें पर विस्तृत समीक्षा की गई थी । अब तक कुल २१४२६ घासचारा कार्ड इश्यु किए गए हैं । जबकि ५४०५७२ किलोग्राम घासचारे का वितरण हुआ है । उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह १८४१५ घासचारा कार्ड के साथ ३४३७६९ किलोग्राम घासचारे का वितरण किया गया था और इस सप्ताह में २० लाख किलोग्राम घासचारा वितरित किया गया है । जबकि ३०११ नये कार्ड के साथ अधिक १९६८१३ किलोग्राम घासचारा वितरित हुआ है । राज्य के १८ गांव अछतग्रस्त घोषित किए गए हैं । जबकि ६६६ भाव कों कम किंमत में घासचारा उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है ।

Related posts

ધોરાજીમાં રક્ત દાન કેમ્પ અને એક્યુપ્રેશર કેમ્પ યોજાયો

editor

ભાવનગર લોકલ ક્રાઈમ બ્રાન્ચે વાહનચોર ઝડપ્યો

editor

જસદણની પેટા ચૂંટણી ૨૦ ડિસેમ્બરે યોજવાનો નિર્ણય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1