Aapnu Gujarat
રમતગમત

विन्डिज के खिलाफ दो वन डे के लिए टीम इंडिया की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हने वाले वन डे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा गुरुवार को कर दी । नियमित कप्तान विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है, जबकि इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया गया है । अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो उनका पहला वन डे वेस्ट इंडीज के खिलाफ होगा । उल्लेखनीय है कि २० बरस के पंत ने इस साल इंग्लैंड दौरे पर नॉटिंघम में टेस्ट डेब्यू किया था और ओवल टेस्ट में करियर की पहली सेंचुरी जड़ी थी । राजकोट में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हालांकि वह सेंचुरी जड़ने से केवल ८ रन से चूक गए । उन्हें वन डे फॉर्मेंट में भी मौके दिए जाने की मांग जोरशोर से उठ रही थी । दूसरी ओर, भारतीय कप्तान विराट कोहली को एशिया कप में आराम दिया गया था । उनकी जगह रोहित शर्मा ने कप्तानी की थी और टीम को चैंपियन बनाया था ।
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें २१ अक्टूबर से ५ मैंचों की वन डे सीरीज खेलेंगी । वन डे सीरीज का पहला मैच २१ अक्टूबर को गुवाहाटी, दूसरा २४ को विखाशापट्टनम, तीसरा २७ को पुणे, २९ को मुंबई और ५वां वन डे एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में होगा । इसके बाद तीन मैंचों की टी-२० सीरीज खेली जाएगी । क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप का पहला मैच कोलकाता में चार नवंबर को, दूसरा छह नवंबर को लखनऊ और तीसरा ११ नवंबर को चेन्नै में खेला जाएगा । वेस्ट इंडीज ने भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही १५ सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है ।

Related posts

फिटनेस को लेकर निशाने पर आए पाक के खिलाड़ी

aapnugujarat

ગુજરાતે બેંગ્લોરને પ્લેઓફની બહાર ફેંકી દીધું

aapnugujarat

કપિલ સાથે હાર્દિકની તુલના યોગ્ય નથી : અઝહરુદ્દીન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1