Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

उन्नाव में पटरी से उतरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर तीन पर रविवार दोपहर लगभग १.४५ पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के ११ डिब्बे पटरी से उतर गए । इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं । उन्नाव की एसपी नेहा पांडे ने कहा कि मुंबई से लखनऊ जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के ११ डिब्बे उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पटरी से उतर गए । चूंकि ट्रेन की गति स्टेशन होने के कारण धीमी थी, इस लिये बड़ा हादसा होने से बच गया । बताया जा रहा है कि घटना की वजह से दो ट्रेन कैंसल की गई हैं और एक ट्रेन के रुट में बदलाव किया गया हैं । घटना की जानकारी के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर ०५२२-२६३ ५६३९ और कंट्रोल रुम नंबर ०५२२-२२३३०४२ पर सम्पर्क किया जा सकता हैं । बताया जा रहा हैं कि ट्रेन पटरी से उतरने के कारण रेलवे पटरी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं । घटना के बाद से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल हैं । जिन लोगों को मामूली चोटे आई हैं । उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा हैं । वहीं पटरियों के अलावा प्लेटफोर्म भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया हैं । बताया जा रहा है कि ट्रेन की बोली नंबर ११ और पैंट्री कार पलटते पलटते बचे हैं । आगे जाने वाले यात्रियों को बस और लोकल ट्रेनों के जरिए लखनऊ पहुंचाया जा रहा हैं । कुछ यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर यात्रियों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं हैं ।ं लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं । उधर लखनऊ जोन के एडीजी अभय कुमार प्रसाद ने घटना में किसी प्रकार के आतंकी एंेगल से इनकार किया। ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से रुट की डाउन लाइन बंद कर दी गई है, जबकि अप लाइन चालू हैं । घटना की वजह से दो ट्रेनें कैंसल की गई हैं वहीं एक ट्रेन रुट में बदलाव किया गया हैं ।

Related posts

ईसरो के सैटलाइट्‌स से भारत की सेनाएं हुई और मजबूत

aapnugujarat

CJI गोगोई ने तत्काल सुनवाई वाले मामलों से खुद को किया दूर

aapnugujarat

Major setback for Yogi govt, Centre declares as ‘Unconstitutional’ decision to issue SC certificates of 17 MBC’s

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1