Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

शताब्दी से २० फीसदी ज्यादा होगा तेजस एक्सप्रेस का किराया

मुंबई- गोवा के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में आपको हवाई जहाज जैसी सुविधाए तो मिलेगी लेकिन किराया भी शताब्दी ट्रेन के मुकाबले २० फीसदी ज्यादा देना होगा । मुंबई से करमाली के लिए फर्स्ट एसी चेयरकार में बिना कैटरीग की सुविधा लिए आपको २५८५ रुपये चुकाने होंगे । अगर आप कैटरिंग की सुविधा लेते हैं तो किराया २७४० रुपये होगा । सेकेंड एसी चेयरकार के लिए किराया बगैर कैटरिंग ११८५ रुपये तक किया गया हैं । जबकि कैटरिंग की सुविधा के साथ यही किराया १३१० रुपये होगा । तेजस एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर २२११९/२२१२० होगा । ये रेल मुंबई सीएसटी और करमाली के बीच चलेगी । तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मुंबई से २२ मई को शाम ३.२५ मिनट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । अपनी उद्धाटन यात्रा में यह ट्रेन मुंबई से छूट कर उत्तरी गोवा के करमाली स्टेशन पर रात को १२.३५ बजे पहुंचेगी । पहली तेजस एक्सप्रेस की बात करें तो इसकी रेगुलर सर्विस २३ मई से शुरु होगी । ट्रेन नंबर २२११९ मुंबई सीएसटी- करमाली तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ९ जून तक सुबह ५ बजे हर मंगलवार बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चला करेगी । मुंबई से चलकर यह ट्रेन करमाली रेलवे स्टेशन दोपहर १.३० पर पहुंचा करेगी । इसी तरह ट्रेन नंबर २२१२० करमाली रेलवे स्टेशन से दोपहर २.३० पर ९ जून तक हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चला करेगी । ये ट्रेन मुंबई सीएसटी रात को ११ बजे पहुंचेगी । मानसून के दौरान १० जून से लेकर ३१ अक्टूबर तक तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में ३ दिन चला करेगी ।

Related posts

Jio ने फ्री कॉलिंग की खत्म

aapnugujarat

કુલ ૯.૭૨ લાખ લોકો દ્વારા જમા ૨.૮૯ લાખ કરોડ ચકાસણી હેઠળ

aapnugujarat

ફેસબુક ટૂંક સમયમાં લોન્ચ કરશે બિટકોઇન, તૈયારી સાથે પ્રારંભિક ભરતી શરૂ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1