Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

शताब्दी से २० फीसदी ज्यादा होगा तेजस एक्सप्रेस का किराया

मुंबई- गोवा के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में आपको हवाई जहाज जैसी सुविधाए तो मिलेगी लेकिन किराया भी शताब्दी ट्रेन के मुकाबले २० फीसदी ज्यादा देना होगा । मुंबई से करमाली के लिए फर्स्ट एसी चेयरकार में बिना कैटरीग की सुविधा लिए आपको २५८५ रुपये चुकाने होंगे । अगर आप कैटरिंग की सुविधा लेते हैं तो किराया २७४० रुपये होगा । सेकेंड एसी चेयरकार के लिए किराया बगैर कैटरिंग ११८५ रुपये तक किया गया हैं । जबकि कैटरिंग की सुविधा के साथ यही किराया १३१० रुपये होगा । तेजस एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर २२११९/२२१२० होगा । ये रेल मुंबई सीएसटी और करमाली के बीच चलेगी । तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मुंबई से २२ मई को शाम ३.२५ मिनट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । अपनी उद्धाटन यात्रा में यह ट्रेन मुंबई से छूट कर उत्तरी गोवा के करमाली स्टेशन पर रात को १२.३५ बजे पहुंचेगी । पहली तेजस एक्सप्रेस की बात करें तो इसकी रेगुलर सर्विस २३ मई से शुरु होगी । ट्रेन नंबर २२११९ मुंबई सीएसटी- करमाली तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ९ जून तक सुबह ५ बजे हर मंगलवार बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चला करेगी । मुंबई से चलकर यह ट्रेन करमाली रेलवे स्टेशन दोपहर १.३० पर पहुंचा करेगी । इसी तरह ट्रेन नंबर २२१२० करमाली रेलवे स्टेशन से दोपहर २.३० पर ९ जून तक हर मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चला करेगी । ये ट्रेन मुंबई सीएसटी रात को ११ बजे पहुंचेगी । मानसून के दौरान १० जून से लेकर ३१ अक्टूबर तक तेजस एक्सप्रेस हफ्ते में ३ दिन चला करेगी ।

Related posts

કોલગેટ દ્વારા ટૂથપેસ્ટ અને ટૂથબ્રશની કિંમતમાં ૯ ટકા ઘટાડો

aapnugujarat

Chin के उत्पादों के बहिष्कार की तैयारी

editor

મૂડીરોકાણ માટે સિંગાપુર છે સૌથી ફેવરિટ, ભારતનું સ્થાન ૩૭મું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1