Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जाधव पर अपने कानून मुताबिक लेंगे फैसलाः पाक गृहमंत्री

कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान का अडियल रुख लगातार जारी हैं । इंटरनेशनल कोर्ट के फांसी पर रोक के बावजूद पाकिस्तान के गृहमंत्री ने बगावती बयान दिया हैं । गृहमंत्री निसार चौधरी ने कहा कि जाधव को पाकिस्तान के कानून से हिसाब सजा सुनाई गई हैं और पाकिस्तान अपने कानून के हिसाब से ही आगे काम करेगा । फ्रांटियर कॉर्प की पासिंग आउट परेड के दौरान गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी कानून के मुताबिक दोषी ठहराया गया हैं । उन्होंने कहा कि जाधव एक भारतीय जासूस है जो पाकिस्तान के खिलाफ संगीन अपराधों में शामिल था । इतना ही नहीं चोधरी ने कहा कि अगर जाधव को सही वक्त पर गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वो पाकिस्तान को दहला सकता था । वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के लिए राजनयिक मदद के संदर्भ में कोई आदेश नहीं दिया हैं । उन्होंने कहा कि आईसीजे ने सिर्फ पाकिस्तान से यह कहा है कि उसके किसी फैसले तक पहुंचने तक जाधव की फांसी पर रोक लगाई जाए । साथ ही अजीज ने फिर दावा किया कि जाधव कोई आम भारतीय नागरिक नहीं है, बल्कि वह भारतीय नौसेना का अधिकारी रह चुका हैं । बता दें कि १५ मई को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने आखिरी आदेश तक जाधव की फांसी पर रोक लगाने का आदेश दिया था ।जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ हैं । पाकिस्तान साफ तौर पर आईसीजे के आदेश के खिलाफ बयानबाजी कर रहा हैं ।

Related posts

जीरकपुर से गिरफ्तार हुआ दीप सिद्धू

editor

સેબીએ ગ્રાહકો પાસેથી રોકડ લેવા પર પ્રતિબંધ મૂકાયો

aapnugujarat

આનંદીબેન પટેલે એમપીના ગવર્નર તરીકે લીધેલા શપથ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1