Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अब राइट टू रिकॉल का वक्त आ गया है : कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त आम आदमी पार्टी से निलंबित नेता कपिल मिश्रा का अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है । कपिल ने कहा कि अब राइट टू रिकॉल का वक्त आ गया है । आप को केजरीवाल मुक्त करना है । पिछले दो रविवार की तरह इस बार भी कपिल मिशअरा पत्रकार वार्ता कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने बाकायदा नाम लेते हुए कहा कि कुछ लोगों ने पार्टी को हैक कर लिया है । विभव कुमार, आशीष तलवार, संजय सिंह, दुर्गेश पाठख जैसे लोग पार्टी चला रहे हैं । कपिल ने कहा कि अब राइट टू रिकॉल का वक्त आ गया है । आप को केजरीवाल मुक्त करना है । प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव से माफी मांगता हूं कि मैंने केजरीवाल की भक्ति में उन्हें अपशब्द भी कहे । जो लोग केजरीवाल से प्रताडित हैं वे हमारे साथ आएं । कपिल मिशअरा ने कहा ऐसे आंदोलन बहुत मुश्किल से खडे होते हैं । हमें लेट्‌स क्लीन अप मूवमेंट शुरु करना है । पूर्व ममंत्री ने इस आंदोलन में शामिल होने के लिए लोगों से ७८६३०३७३०० पर मिस्ड कॉल करने का आग्रह किया । कपिल ने कहा कि अब हम भ्रष्टाचार मुक्त और केजरीवाल मुक्त दिल्ली बनाने के लिए संघर्ष करेंगे । इस पर मिस्ड कॉल के बाद मीटिंग बुलाएंगे और फिर चर्चा करेंगे । कपिल मिश्रा ने आशुतोष और संजय सिंह के रूस दौरे को प्रायोजित करने वाले शीतल सिंह नाम के शख्स को लेकर कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल को उनके बारे में पता है, जो हाई सिक्यॉरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट का बिजनस करते हैं । क्या उन्हें पता है कि दिल्ली में इसका ४०० करोड का घोटाला हुआ है । क्या उन्हें पता है कि इस घोटाले में शामिल कंपनियों से शीतल के सीधे संबंध रहे हैं । क्या अरविंद केजरीवाल को पता है कि पहली आप सरकार में ही इस घोटाले का भांडा फोडा गया था । आखिर क्या मजबूरी थी कि दूसरी बार सरकार बनने पर ठेके रद्द नहीं किए गए । अब वही शख्स रुस घुमा रहा है ।

Related posts

આરબીઆઈની આજથી પોલિસી સમીક્ષા બેઠક

aapnugujarat

પ્રદૂષણના કારણે દિલ્હીમાં ઇમરજન્સી જેવી સ્થિતિ

aapnugujarat

R S Chauhan took oath as Chief Justice of Telangana HC

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1