Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

कांग्रेस को यूपी में महागठबंधन से बाहर रखना अदूरदर्शी कदम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने रविवार को एसपी और बीएसपी सरीखे विपक्षी दलों को चेताते हुए कहा कि २०१९ के लिए यूपी में गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखना अदूरदर्शी कदम होगा । उन्होंने कहा कि गठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखने या उसे सूबे में ‘बौना दिखाने’ की कोई भी कोशिश अदूरदर्शी होगी और इससे बीजेपी को फायदा पहुंचेगा । खुर्शीद ने साथ में यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह संदेश दिया है कि विपक्ष की तरफ से पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसमें उलझने के बजाय आम चुनाव में सामूहिक तौर पर जीत हासिल करने पर फोकस करना चाहिए ।
खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस जो सबसे अच्छा काम कर सकती है, वह यह सुनिश्चित करना है कि बीजेपी गठबंधन की तरफ बढ़ रही विपक्षी पार्टियों में दरार फैलाने की अपनी कोशिश में नाकाम हो । दो बार यूपी कांग्रेस के प्रमुख रह चुके खुर्शीद ने जोर देकर कहा कि पार्टियों को सूबे में कांग्रेस को कमतर नहीं आंकना चाहिए । उन्होंने कहा कि २०१९ के चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए एसपी और बीएसपी के साथ गठबंधन में कांग्रेस की भागीदारी अहम है । कांग्रेस को बहुत कम सीटें दिए जाने या महागठबंधन से बाहर किए जाने की आशंकाओं से जुड़े सवाल के जवाब में खुर्शीद ने कहा, मुझे लगता है कि यह बहुत ही अदूरदर्शी कदम होगा । मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि अगर ऐसा नहीं होता है तो हमें फायदा होगा, बल्कि मुझे लगता है कि कांग्रेस को बाहर करने या उसे यूपी में बौना दिखाने की कोशिश अदूरदर्शी कदम होगा । खुर्शीद ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो बीजेपी को फायदा पहुंचेगा । पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह याद रखना चाहिए कि कांग्रेस ने २००९ के लोकसभा चुनावों में यूपी में अच्छा प्रदर्शन किया था । उन्होंने कहा कि यूपी में बहुत बुरे हालात में कांग्रेस का ७ प्रतिशत वोटशेयर है और यह एक बार फिर बढ़कर १०,११ या १२ प्रतिशत पहुंच जाएगा ।

Related posts

જીસેટ-૬એ સાથે સંપર્ક તુટી ગયો : ઇસરો

aapnugujarat

अनुच्छेद 370 ख़त्म करने के साथ ही 8 हजार जवान घाटी के लिए हुए रवाना

aapnugujarat

राष्ट्रपति चुनावः १६ को कोविंद के साथ एनडीए सांसदों की बैठक

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1