Aapnu Gujarat
Uncategorized

धारी गीर क्षेत्र में शेरनी की मौत

गीर क्षेत्र में शेर सहित के अन्य वन्य प्राणियों की मौत की घटना अक्सर सामने आती रहती है लेकिन सरकारी प्रशासन या वन विभाग द्वारा इस मामले में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जाता है जिसकी वजह से वाइल्डलाइफ प्रेमियों में नाराजगी बढ़ गई है । अमरेली के धारी गीर हडाला रेन्ज में एक शेरनी की जहरीली वायरस से मौत होने की वजह से भारी सनसनी मच गई है । वन विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गये है । दूसरी तरफ मीतियाला अभ्यारण में से भी एक शेरनी का शव मिलने से प्रशासन ने अब जांच शुरू कर दी है । हालांकि दोनों शेरनी की मौत को लेकर पोस्टमोर्टम और एफएसएल की मदद ली जा रही है जिसकी वजह से सही कारण का पता लगाया जा सकता है । पहले भी तीन दिन पहले इस क्षेत्र में ३ तेंदुए के बच्चे की मौत होने की घटना सामने आने पर वाइल्डलाइफ प्रेमियों में भारी नाराजगी फैल गई है, तब रविवार को दो शेरनी की मौत की घटना सामने आने पर फिर से एक बार शोक की लहर फैल गई है । अमरेली के धारी में हडाला रेन्ज में ९ वर्ष की शेरनी की जहरीली वायरस से मौत हुई है और मीतियाला अभ्यारण में १५ वर्ष की शेरनी का शव मिला । जूनागढ़ सीसीएफ. द्वारा दोनों शेरनी की मौत की पुष्टि की जा रही है ।
फिलहाल वन विभाग घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों शेरनी का शव बरामद करके पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया है । हालांकि दोनों शेरनी की मौत को लेकर रहस्य गहराया है । इसे लेकर इस मामले में एफएसएल और विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है । किस जहरीली वाइरस की असर से शेरनी की मौत हुई और दूसरी शेरनी की मौत किस तरीके से हुई, इसकी हत्या हुई है किसी ने शिकार करके फेंक दिया है यह सहित के प्रश्नों का जवाब लेने के लिए वन विभाग के अधिकारी काम में लग गये हैं ।

Related posts

સિદ્ધપુર-પાટણમાં બની રહેલાં શિવધામ માટે પ્રદીપ બારોટે સોમનાથ મંદિરેથી અખંડ જ્યોત લઈ પગપાળા પ્રસ્થાન કર્યું

aapnugujarat

पनडुब्बियों से परमाणु मिसाइल का परीक्षण करेगा भारत

aapnugujarat

સુરતમાં ગેમ રમવા બાબતે પુત્રએ પિતાની હત્યા કરી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1